
राजस्थान —प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने किया मास्क नही तो प्रवेश नही पोस्टर का विमोचन,मास्क के प्रयोग को जन आंदोलन बनाने का किया आव्हान
भरतपुर व्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
धौलपुर से बीरेंद्र चंसौरिया की रिपोर्ट
धौलपुर — कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु मास्क के उपयोग के लिए आमजन में जागरूकता लाने के लिए मास्क नही तो प्रवेश नही नारे को जन आंदोलन के रूप में जन साधारण तक पहुचाने के उद्देश्य से पुलिस लाइन सभागार में जिला प्रभारी सचिव शुचि शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा बार-बार हाथ धोना ही कोरोना से बचाव का एक मात्रा मूल आधार है। उन्होने कहा कि जन आन्दोलन के दौरान गांधीवादी तरीके से आमजन को मास्क पहनने हेतु प्रेरित किया जाए।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत द्वारा ‘‘नो मास्क नो एन्ट्री’’ की पहल को आमजन के हित में एक जन आन्दोलन में बदलने के उद्देश्य से इस अभियान का आगाज किया गया हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्राी ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से ली गई राय में भी यह स्पष्ट सन्देश है कि मास्क है तो कोरोना के खतरे से काफी हद तक बचा जा सकता है।
बैठक में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिये हमें प्रतिज्ञा लेनी है कि घर से बाहर कहीं भी जाएंगे तो मास्क आवश्यक रूप से पहनेंगे तथा इस संबंध में अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे। उन्होंने नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रा में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से हर घर पर मास्क के प्रयोग सम्बन्धित जागरूकता स्टिकर लगवाए जाए। साथ ही कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियों में मास्क के प्रयोग के बारे में जागरूक करने वाली ऑडियो जिंगल्स चलवाये। साथ ही आमजन को गांधीवादी तरीके से समझाईश कर विनम्रता के साथ मास्क पहनने एवं कोरोना से बचाव हेतु एहतियाती उपाय अपनाने हेतु जागरूक करने को कहा।
उन्होने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को नो मास्क नो एन्ट्री की कड़ाई से पालना करने साथ ही महामारी पर लगाम के साथ साथ मौसमी बीमारियों से भी बचाव के उपाय अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएसएस ,एनसीसी व स्काउट छात्रों के माध्यम से समाज मे मास्क पहनने के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों,पंचायत भवनों आदि स्थानों पर मास्क के उपयोग करने संबंधी जागरूकता पोस्टर,बैनर लगाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान उन्होने उपस्थित सभी अधिकारियों को कोरोना महामारी के दौरान फेस मास्क पहनने तथा अपने परिवार, संबंधियों तथा मित्रों को भी मास्क के अधिकाधिक प्रयोग के लिए प्रेरित करने तथा स्वस्थ धौलपुर स्वस्थ राजस्थान एवं स्वस्थ भारत के लिए मजबूत कड़ी के रूप में कार्य करने की करने की बात कही। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी की जयन्ती वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्राी ने कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन का आगाज किया है।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने कहा कि कोरोना से बचाव का एक मात्रा उपाय मास्क का उपयोग है। इस सम्बंध में मुख्यमंत्राी लगातार विडियो कांफ्रेसिंग, अन्य प्रचार प्रसार के माध्यमों से कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होने कहा कि जीवन अमूल्य है, यह हमे सोचना और समझना होगा। सरकार आमजन के जीवन को बचाने हेतु हर सम्भव प्रयास कर रही है किंतु आमजन का भी यह दायित्व हैं कि अपनी जिम्मेदारी समझे तथा मेरा जीवन मेरी जिम्मेदारी के नियम की पालना करते हुए मास्क का प्रयोग करे व दूसरे लोगों को भी मास्क का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करे।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा नो मास्क नो प्रवेश के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान सीईओ जिला परिषद शिव चरण मीणा, उप खण्ड अधिकारी धीरेंद्र सिंह, सीएमएचओ डॉ. गोपाल गोयल, सहायक निदेशक समाज कल्याण रामराज मीणा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।