
कांमा –देवर ने की भाभी के साथ मारपीट,भाभी हुई लहूलुहान,मामला दर्ज
कामां/भरतपुर से
रविकांत भट्टाचार्य की रिपोर्ट
कामां/ भरतपुर, कामां थाना क्षेत्र के गांव लड्डूका में देवर ने भाभी के साथ जमकर मारपीट कर दी जिसमें भाभी लहूलुहान हो गई जिसके बाद पीड़ित भाभी ने कामां थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया जहां पुलिस ने
घायल महिला का मेडिकल मुआयना कराकर मामले की जांच में जुट गई।
कामां थाने के हेड कांस्टेबल परमा सिंह ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के गांव लड्डूका निवासी पीड़ित महिला बस्सी पत्नी नफीस कामां थाने पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि उसका पति बाहर काम करता है और वह घर पर अपने बच्चे के साथ रहती है जहां उसके देवर वसीम नसीम आदिल मुबारक पुत्र जमालु सहित अन्य लोगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया जिससे महिला के सिर में गंभीर चोट आई हैं जिसके बाद पीड़ित महिला का मामला दर्ज कर कामां के राजकीय अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।