
कांमा —सैकड़ों कड़वी के पुंजो मैं लगी भीषण आग कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू।
कामां/भरतपुर से
रविकांत भट्टाचार्य की रिपोर्ट
कामां/ भरतपुर , कामां कस्बा के भोजन थाली के पास मंगलवार दोपहर को अचानक कड़वी के सैकड़ों पूजो में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया जहां सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी और कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
कामां थाने के हेड कांस्टेबल परमा सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर को सूचना मिली कि भोजन थाली के पास अज्ञात कारणों के चलते कड़वी के सैकड़ों पूंजो में आग लग गई है। जिसके बाद तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचे और दमकल गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया जहां लोगों के सहयोग से दमकल कर्मी ओंकार, त्रिलोक सैनी और लोकेश शर्मा ने कई घंटों की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कड़वी जलकर राख हो गई।वहीं लोगों का मानना है कि जिस स्थान पर कड़वी रखी हुई थी उसके ऊपर से विद्युत तार जा रहे थे विद्युत तारों की चिंगारी की वजह से आग लगी है।
किस-किस की कड़वी में लगी आग… कामां थाने के हेड कांस्टेबल परमा सिंह ने बताया कि भोजन थाली के पास बृज लाल सैनी पुत्र गेंदा राम सैनी, त्रिलोक पुत्र गेंदा राम सैनी, कन्हैया राम सैनी, घनश्याम सैनी, राजवीर सैनी, संजय सैनी, रामजी लाल, नंदा राम सैनी, खूबी राम, सियाराम, रमन गुर्जर, नवाब, मोहनलाल, तुलसीराम, ओमप्रकाश, उदयराम, भोला गुर्जर, तय्यब सहित अन्य लोगों की रखी कड़वी जलकर राख हो गई।