भरतपुर —विप्र फाउंडेशन भरतपुर द्वारा सपोटरा (करौली) में बुकना गाँव के पुजारी बाबूलाल वैष्णव पर पेट्रोल डाल कर जला देने के प्रकरण में ज्ञापन दिए गए। यह घटना सम्पूर्ण मानव जाति को कलंकित करने वाली है
भरतपुर व्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
विप्र फाउंडेशन भरतपुर द्वारा सपोटरा (करौली) में बुकना गाँव के पुजारी बाबूलाल वैष्णव पर पेट्रोल डाल कर जला देने के प्रकरण में ज्ञापन दिए गए।
यह घटना सम्पूर्ण मानव जाति को कलंकित करने वाली है।
विप्र फॉउंडेशन भरतपुर इस दुःखद घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है। इस प्रकरण के सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले।इस क्रम मे विप्रफॉउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री महोदय व ग्रह मंत्री को पत्र लिख अपना रोष प्रकट किया व आरोपीयो को त्वरित प्रभाव से गिरफ्तार करने की मांग की।
भरतपुर अतिरिक्त जिला कलक्टर व आई. जी भरतपुर को ज्ञापन सौपा गया। विप्र फॉउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने ज्ञापन देते समय अधिकारियों को विप्र फॉउंडेशन की इस प्रकरण में निम्न माँगो से अवगत करवाया। सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो। निष्पक्ष जाँच करते हुए दोषियों को कड़ी सजा मिले। परिवार को सुरक्षा उप्लब्ध कराई जावे। मन्दिर माफी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर सीमांकन कर पुजारी परिवार को सौपा जावे।
गरीब परिवार को उचित आर्थिक मदद की जावे ।
परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जावे।ज्ञापन देते समय विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अमृत भारद्वाज व प्रदेश सचिव देवाशीष भारद्धाज उपस्थित रहे।मृतक पुजारी ने मृत्यु से पूर्व अपने पर्चा बयान में आधा दर्जन लोगों का नाम बताया है। जिन्होंने पुजारी को आग लगाई थी। उनमें से एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। व शेष आरोपी फरार है।
यदि जल्द ही शेष आरोपीयो की गिरफ्तारी नही होती है। तो विप्र फॉउंडेशन आन्दोल करेगा।।