
कांमा, राजस्थान -–सांसद साक्षी महाराज पहुंचे कामां धर्म बहन से की मुलाकात, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
भरतपुर व्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
कामां से
रविकांत भट्टाचार्य,
की रिपोर्ट
भाजपा के फायर ब्रांड नेता उन्नाव के सांसद प्रेमानंद
त्रिपाठी उर्फ सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कामां मे गोकुल निवास स्थित अपनी धर्म बहन गंगा देवी पंडित से मिलने पहुंचे सांसद साक्षी महाराज के कामां में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओ व कस्बावासियो ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
साक्षी महाराज अयोध्या की बाबरी मस्जिद मामले में बरी होने के बाद पहली बार कामां पहुंचे जहां उन्होंने कस्बा के कोसी चौराहे स्थित गोकुल निवास पर पहुंचकर अपनी धर्म बहन गंगा देवी पत्नी अनिल कुमार अवस्थी से मुलाकात कर अपनी बहन और परिवार को आशीर्वाद दिया। साथ ही सांसद साक्षी महाराज के कामां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी गर्मजोशी के साथ सांसद का फूल माला पहना स्मृति चिन्ह भेंट कर और उत्तरीय उड़ा कर स्वागत सत्कार और अभिनंदन किया गया। वही मीडिया से बात करते हुए सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं जिसमें सबसे महत्वपूर्ण कार्य राम मंदिर का निर्माण कराना धारा 370 को हटाना जैसे अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इस दौरान मुकेश अवस्थी अशोक अवस्थी दुर्गेश अवस्थी धीरज अवस्थी अंशु अवस्थी सहित परिवार के लोग और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।