
राजस्थान — बसेड़ी बयाना विधानसभा से पूर्व विधायक , पूर्व पशुपालन बोर्ड अध्यक्ष स्व. बृजेंद्र सूपा की प्रथम पुण्यतिथि मनाई,समक्ष बसेड़ी युवा कांग्रेस द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई
बाड़ी/ धौलपुर से
बीरेंद्र चंसौरिया की रिपोर्ट
बाड़ी-11अक्टूबर।युवक कांग्रेस कार्यालय बसेड़ी मे बसेड़ी बयाना विधानसभा से पूर्व विधायक , पूर्व
पशुपालन बोर्ड अध्यक्ष स्वर्गीय बृजेंद्र सूपा की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र के समक्ष बसेड़ी युवा कांग्रेस द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।
युवक कांग्रेस अध्यक्ष शुशाँक कौशिक ने बताया आज के ही दिन 11 अक्टूबर को सूपा साहब हम सब को अलविदा कहकर परलोक धाम चले गए थे उनका जीवन हमेशा से सब को प्रेरित करने वाला रहा वह एक सुलझे हुए और गरीब को गणेश मानकर उसकी सेवा करने वाले गरीब का काम प्राथमिकता पर रखने वाले नेता थे l स्वर्गीय बृजेन्द्र सिंह सूपा आपकी मधुर स्मृति स्नेह, आदर्श,मार्गदर्शन,आशीर्वाद,हमारेलिये सदैव प्रेरणादायी रहेंगे . समस्त युवक कांग्रेस परिवारजन भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
इस मोके पर सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद शर्मा , Nsui ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश शर्मा
योगेश सारस्वत सहित युवक कांग्रेस और Nsui कई कार्यकर्ताओ ने पुष्पांजलि अर्पित की गयी।