
वैर भुसावर विधायक एवं राज्य मंत्री भजन लाल जाटब का वैर विधान सभा सर्किल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से 53 वां जन्म दिवस बडे हर्षोउल्लास सहित मनाया गया,जन्मदिन पर युवा महिला सरपंच दम्पति ने रक्तदान कर की मिसाल पेश
भरतपुर व्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
सरपंच पुत्री का भी जन्म दिन था आज ही
मंत्री पुत्र के सामने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की रखी मांग
भरतपुर—-वैर विधायक व राज्य मंत्री भजन लाल जाटब के 53वें जन्मदिन के अवसर पर जिले एवं क्षेस्ट के कार्यकर्ताओं की ओर से विभिन्न आयोजन किये गये। विधानसभा वैर युवा अध्यक्ष ऋषि बदनपुरा की ओर से वैर रैस्टहाउस पर केक काटकर वृक्षारोपण के साथ मास्क वितरण कर कोविड-19 के बचाब ही उपाय का संदेश दिया गया। आवश्यकता वाले परिवारों को भोजन कराया गया। इस अवसर पर दीपक जाटव,तोताराम गुर्जर, महेश मीना,ऋषि बदनपुरा, अन्नू हलैना,राहुल झालाटाला,लोकेन्द्र सरपंच,मुकेश सैनी,शुगर सिंह गुर्जर,सुनील जाता जाटव,कपिल कटारा, मुनीम धाकड़, मानसिंह सैनी,आदि उपस्थित रहे।
भुसावर नगर पालिका क्षेत्र में बस स्टेण्ड थाने के सामने इन्द्र रसोई पर आवश्यकता वाले परिवारों को दोनों समय का नि: शुल्क भोजन के साथ स्थानिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री पुत्र दीपक जाटव की उपस्थिति में केक काट कर कोविड-19 की पालना में मास्क वितरित कर आमजन को बचाब के लिए करता करें, क्या न करें का संदेश दिया। ब्लाक सेवादल अध्यक्ष राजेश पचौरी की ओर से केक काट फल वितरण किये गये।इस अवसर पर नगर पालिका पार्षद
प्रकाश चंद जाटब स्पार्किड शिक्षण संस्थान के निदेशक
संजीत जैमन , जैन समाज के मंत्री, कांग्रेस के खैम जैन, अशोक जोशी महिला ब्लाक अध्यक्ष रचना पांडे, चिरमोली जाटव, दीपक कुमार ,नवल हरसाना हुकम सैनी शेर सिंह सैनी हिमांशु नवरंग लाल मीणा , सेवा दल के ब्लाक अध्यक्ष इंद्रदत्त पांडे महेश अवस्थी सेवा दल के महासचिव सुनील स्वामी महिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष शारदा शर्मा कांग्रेस के नेता सतीश चंद शर्मा उमेश पांडे पिंटू कटारा
सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
——*
युवा महिला सरपंच की ओर से हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
———————————
विधानसभा एवं उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े गांव पथैनाकी ग्रामपंचायत की युवा महिला सरपंच स्नेहलता बृजेश कुमार की ओर से मंत्री भजन लाल जाटव के 53 वें एवं अपनी 6 वर्षिय पुत्री कुमारी ओझल फौजदार के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर कोविड-19 के समय नया संदेश दिया। इस अवसर
पर सरपंच दंपति स्नेहता वह बृजेश कुमार ने रक्तदान कर एक मिसिल पेश की ।कुल 53 यूनिट ब्लड दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री पुत्र को सम्बोधित करते हुए सरपंच प्रतिनिधि बृजेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र का सबसे बडा गांव होने के साथ यहां जिले के सर्वाधिक पूर्व एवं वर्तमान सैनिक है विधानसभा की उत्तरी पश्चिमी सीमा वह जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूरी पर व पडौसी जिले अलवर से 80 किलोमीटर दूर होने के कारण सैनिकों को कैंटीन के सामान के लिए वहां जाना पड़ता है। सैनिक परिवारों को केंटीन की सुविधा पथैना में उपलब्ध कराने की मांग की। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तन करने की मांग की।
सरपंच स्नेह लता ने कहा कि यह उनका पहला प्रयास है, खेती का समय है। महिलाएं पहले ही एनिमिया पीड़ित होती है। सरपंच ने आमजन को विश्वास दिलाया कि अगली बार जब भी रक्तदान शिविर का आयोजन होगा, महिलाओं की संख्या अच्छी-खासी होगी।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान ठाकुर भूपेंद्र सिंह, उप प्रधान महेश मीणा, सरपंचों में हरिराम हतीजर,राकेश मीणा कमालपुरा, फूलसिंह जाटव छौकरवाडा, मौसम मीणा झारोटी,राहुल तिवारी भैसीना, पूर्व सरपंच हूं
जितेन्द्र सिंह, वार्ड पंचों में बच्चू सिंह, अमित कुमार, विश्वजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजसिंह, दिगम्बर सिंह कोली, एवं समाज सेवी नेकराम सैनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने जन्म दिवस के अवसर पर वैर विधायक व राज्यमंत्री भजन लाल जाटव को बधाई और शुभकाममनाऐं दी जाकर मंत्री राज्य मंत्री भजन लाल जाटब के उज्जवल भविष्य.की कांमना की गई