
राजस्थान —राज्यमंत्री भजनलाल जाटव के जन्मदिवस पर लगाया रक्तदान शिविर व किया पौधारोपण
भुसावर, राजस्थान से
-
अन्नू मोहन जोशी
-
भुसावर निकटवर्ती गांव पथैना के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में वैर विधायक व राज्य मंत्री
भजनलाल जाटब के 53 वे जन्म दिवस पर कांग्रेस कार्य कर्ताओ की ओर से विशाल रक्त दान शिविर आयोजित हुआ। गांव पथैना निवासी सरपंच प्रतिनिधि कु वृजेश सिनसिनवार ने बताया कि वैर विधायक व राज्य मंत्री भजन लाल जाटब के 53 वे जन्मदिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ की ओर से रक्त दान शिविर लगाया जिसमें 53
यूनिट रक्त दान हुआ। उन्हौने बताया कि रक्त दान शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ताओ के अलाबा मीडियों कर्मियो ने भी रक्त
दान में बढचढ कर भाग लिया। उन्हौने बताया कि कोविड 19 संक्रमण के दौरान कोरोना वॉरियस के रूप में काम करने वाले कॉरोना वॉरियसों व रक्तदान में भाग लेने वाले रक्त दाताओं को प्रशिस्त
पत्र देकर सम्मानित किया । कांग्रेस कार्यकर्ता की ओर से मंत्री पुत्र दीपक जाटब का साफा माला
चांदी का मुकट पहिना कर सम्मान किया। वही उनके पुत्र दीपक कुमार ने कैक काटा । वैर विधायक व राज्य मंत्री भजन लाल जाटब के पुत्र दीपक कुमार ने बताया कि उनके पिता वैर विधायक व राज्य मंत्री का स्वास्थय सही नही होने के कारण अपने गृह इलाके में नही आ पाये । जन्म दिवस के अवसर पर मिठाई बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और वैर विधायक व राज्य मंत्री भजन लाल जाटब को बधाई और शुभकांमनाऐ दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कांमना की गई। रक्तदान शिविर से पहले गरीब लोगों को फल वितरित किए गए वह उनके जन्मदिन के उपलक्ष में सरपंच प्रतिनिधि बृजेश ने मंत्री
के जन्म दिवस पर सरकारी विधालय में एक पौधा
भी लगाया।इस मौके पर चिरमोली राम जाटव ,प्रकाश चंद जाटव नगर पालिका भुसावर,आशीष एडवोकेट,सरपंच प्रतिनिधि कैलाश झारोटी,फूल सिंह जाटव सरपंच प्रतिनिधि छोकरवाडा,सुनील,पूर्व चेयरमैन वेर, रामवीर गुर्जर अलीपुर सरपंच ,राहुल सरपंच भैसीना,संजय कमालपुरा,राकेश सरपंच प्रतिनिधि,शिब्लाल सैनी सरपंच,भूपेंद्र सिंह पूर्व प्रधान,जितेंद्र,धर्मेन्द वार्ड पंच,राज,बच्चू,दिगम्बर कोली,शरसिंह लोकेंद्र आदि मौजूद रहे।