
सूरतगढ —परिवहन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई 11 ग्रिट व बजरी के भरे ट्रक व ट्रेलर को पकड़कर 18 लाख का लगाया जुर्माना
सूरतगढ,श्रीगंगानगर राजस्थान से
गोविंद भार्गव
सूरतगढ़ नेशनल हाईवे पर और लोड वाहनों कि बार-बार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने अल सुबह बीकानेर हाईवे पर परिवहन विभाग के सहयोग से अभियान चलाते हुए वाहनों को धरपकड़ की कार्रवाई शुरू की प्रशासन व परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई पर 11 ट्रक ग्रिट व बजरी से भरे ओवरलोड ट्रक व ट्रेलर को जप्त कर सिटी पुलिस के सुपुर्द किया है जानकारी के अनुसार हाईवे पर ट्रक ट्रेलर औवरलोड बजरी परिवहन की शिकायतें मिलने के बाद एडीएम अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर परिवहन विभाग के अमले के साथ नायब तहसीलदार ने सुबह 5:00 बजे इंदिरा सर्किल से पिपेरण हाईवे पर ओवरलोड ट्रकों को रोककर
कागजात जांचने के बाद ट्रकों को जब्त किया डीटीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर जप्त किया और लोड वाहनों से ₹9लाख जुर्माना वसूला गया है। साथ ही
खनिज विभाग के करीब ₹9लाख अलग से जुर्माना वसूला है परिवहन निरीक्षक भूपेंद्र चौधरी, नायब तहसीलदार अमर सिंह गुर्जर, प्रभु राम पारीक, पटवारी
रेवंतराम भादू, सहित परिवहन विभाग का स्टाफ शामिल था परिवहन विभाग खनिज विभाग के साथ मिलकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा प्रशासन व परिवहन विभाग की कार्यवाही पर कार्रवाई के चलते वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।