
कांमा, राजस्थान —40 दिन बाद मुक्त कराया नाबालिग बालिका को,अपहरणकर्ताओं की है तलाश
कामां भरतपुर से
रविकांत भट्टाचार्य की रिपोर्ट
कामां कस्बा से 40 दिन पहले नाबालिग बालिका को अपहरण कर ले जाने का मामला कामां थाने पर पंजीकृत किया गया। जिसके बाद मामले की जांच कामां डीएसपी प्रदीप यादव द्वारा की जा रही थी जहां बालिका को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से मुक्त कराने के लिए दबिश दी जा रही थी लेकिन कहीं कोई सफलता नहीं मिली जिसके चलते बुधवार को उत्तर प्रदेश के बरसाना से नाबालिग बालिका को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से मुक्त कराकर सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया।
कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि 40 दिन पहले कामां थाने पर कामां कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बालिका का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज कराया गया।मामले की गंभीरता को समझते हुए भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप कपूर द्वारा स्पेशल टीम का गठन किया गया था जिसके बाद विभिन्न जगह दबिश दी गई। जिसके बाद बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली की नाबालिग बालिका उत्तर प्रदेश के बरसाना में है जिसके बाद स्पेशल टीम को बरसाना के लिए रवाना किया गया जहां नाबालिग बालिका को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा कर कामां थाने लाया गया। जिसके बाद बालिका को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया है। साथ ही बालिका के बयान दर्ज कर बालिका का मेडिकल मुआयना कराकर अपहरणकर्ताओं की तलाश की जाएगी।