
बीरपुर,सवाई माधोपुर –राधामदनमोहन मंदिर में मनाई देव पितृकार्य अमावस्या,नवरात्रि में होगी विशेष झाँकी
भरतपुर व्यूरो चीफयतेन्द्र पाण्डेय्बीरपुर/ सवाई माधोपुर सेटीजेन्द् कुमार जांगिड़ की रिपोर्ट
वज़ीरपुर/।सवाई माधोपुर जिले के वज़ीरपुर उपखण्ड मुख्यालय पर राधा मदनमोहन मंदिर निम्बार्क आश्रम में देव पितृ कार्य अमावसमनाई गई।इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी का श्रृंगार किया गया एवम झाँकी सजाई गई।पुजारी बालमुकुंद भट्ट व विष्णु शर्मा ने बताया कि शनिवार से शरदीय नवरात्रे प्रारम्भ हो रहे है। नवरात्रों में रोज़ विशेष झाँकी सजाई जायेगी।साथ में श्रीकृष्ण चरितमानस का अखंड पाठ भी चलेगा।
Live Cricket
Live Share Market