
धौलपुर –अग्रवाल महिला मंडल एवं विद्या जन जागरण संस्था के संयुक्त तत्वाधान में जरूरमंद को इंदिरा रसोई में खिलाया भोजन जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाना पुण्य का काम ,भोजन प्रायोजित करने के कार्यक्रम से जुड़ें भामाशाह-डीएम
भरतपुर व्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
धौलपुर से
वीरेन्द्र चंसौरिया की रिपोर्ट
धौलपुर, ,। जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में अग्रवाल महिला मंडल एवं विद्या जन जागरण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अधिमास पर जरूरतमंद लोगों के भोजन की व्यवस्थाएं करने के लिए, नगर परिषद के आश्रय स्थल में संचालित इंदिरा रसोई निहालगंज 132 में जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन भोजन कराए जाने के लिए शुभारंभ किया गया। इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से जरूरतमंदों को मात्रा 8 रुपये में शुद्ध, ताजा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो रहा है। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में पलायन करने वाले लोग जोकि रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, अस्पताल, मजदूर चौकटी, विभिन्न मण्डियों एवं कच्ची बस्तियों में रहते है उन गरीब परिवारों को पौष्टिक, स्वास्थ्यवर्धक, सस्ती दर पर दोपहर एवं रात्रि का खाना मिल रहा है। जिला कलक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि इंदिरा रसोई योजना प्रदेश की एक ऐसी योजना है जिसमें शहरी गरीब परिवारों को पौष्टिक भोजन रियायती दर पर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए व योजना का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके साथ ही उसे सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध हो सके। इस योजना की शुरुआत शहरी इलाकों से की गई है। कोरोनाकाल में गरीब, असहाय, दिव्यांग तथा अन्य जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आने के लिए स्वयंमसेवी संस्थाएं, एनजीओ, सामाजिक संगठन, धार्मिक संस्थान, भामाशाह, दानदाता, राजनैतिक संगठन आदि से अपील की। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत के अनुसार स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आएं तो जिले के कस्बों व गांवों में भी इस योजना का विस्तार किया जा सकता है और इस योजना के द्वारा ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद आमजन को लाभ पहुँचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में लोगों को मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी की पालना करें। मास्क का महत्व समझाते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग
मास्क के लिए अन्य लोगों को प्रेरित करें और जागरूक करें ताकि जन जागरण में भागीदारी सुनिश्चित हो सके। दो गज की दूरी और सभी के लिए मास्क जरूरी है, यह संदेश आमजन तक पहुंचे यह हमारी सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कोई भी सक्षम व्यक्ति अपने पुत्रा, पुत्राी के जन्मदिन तथा वैवाहिक वर्षगांठ, अपने पूर्वजों की स्मृति या अन्य किसी पार्टी का आयोजन जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन करवाकर कर सकते है। समाजसेवी भी जरूरतमंद लोगों को रसोई में निर्धारित राशि जमा कराकर खुशी बांट सकते है।
विद्या जनजागरण संस्थान की श्रीमती सुधा अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल महिला मंडल की ओर से इंदिरा रसोई में अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में जरूरतमंद लोगों के भोजन की व्यवस्था कराना हमारा सौभाग्य है। स्वयंसेवी संस्था विद्या जन जागरण संस्थान की अपील पर महिलाएं इंदिरा रसोई में भोजन प्रायोजित कर नवीन आश्रय स्थल निहाल गंज थाने के सामने स्थित इंदिरा रसोई संख्या में कई महिला समूह भामाशाह के रूप में आगे आई है। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार मीना, प्रवीण अवस्थी, भगवान सिंह मीना, भोजन प्रायोजित करने वाले अग्रवाल महिला मंडल तथा इंदिरा गांधी रसोई की कार्यकारी संस्था की अध्यक्ष सुधा अग्रवाल, सचिव अजय राजावत, कोषाअध्यक्ष विशंभर दयाल गर्ग, इंदिरा रसोई प्रबंधक सौरभ शुक्ला एवं नीरज, हरि सिंह, डॉ. प्रदीप गर्ग, डॉ. सीमा गर्ग, रजनी गोयल,
उत्तम गोयल, रागिनी अग्रवाल, प्रियंका बंसल, इंदिरा जिंदल, शालिनी बंसल, ममता मोदी, वर्षा मोदी, बृजेश गोयल, रजनी बंसल, रजनी मंगल, सुलेखा गर्ग, रजनी गोयल, भारती अग्रवाल, रिचा मित्तल, संगीता गुप्ता, लक्ष्मी गर्ग, मंजू मंगल, गुंजन गर्ग, सरिता सिंघल, उर्मिला मित्तल, ललिता गोयल एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे।