
राजस्थान —भरतपुर सांसद रंजीता कोली एवं भाजपा प्रदेश मंत्री महेन्द्रसिंह जाटव ने वैर विधानसभा क्षेत्र में किसान चौपाल तथा नुक्कड सभाए कर केन्द्र सरकार की नई कृषि एवं शिक्षा विधेयक की जानकारी दी
हलैना, राजस्थान से,
विष्णु मित्तल
भरतपुर सांसद रंजीता कोली एवं भाजपा प्रदेश मंत्री
महेन्द्रसिंह जाटव ने वैर विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में किसान चैपाल तथा नुक्कड सभाए कर केन्द्र सरकार की नई कृषि एवं शिक्षा विधेयक की विस्तार की जानकारी दी।सां
सद कोली ने कहा कि नई कृषि विधेयक किसान को लाभकारी है,विधेयक के तहत किसान अपनी खेत की पैदावार को सीधा बेच सकेगा और दलालों के मार्फत बिकने वाली पैदावार से छुटकारा मिलेगा। केन्द्र सरकार की सोच एवं विचार आमजन के लाभकारी है,जिसको देख गैर भाजपा दल के नेता बेचैन है। भाजपा के प्रदेश मंत्री महेन्द्रसिंह जाटव ने कहा कि भाजपा हमेशा किसान व मजदूर वर्ग की हितैषी रही है और रहेगी। केन्द्र सरकार द्वारा दोनों सदन में पास हुए कृषि एवं शिक्षा विधेयक से केवल कांग्रेस एवं उसके सहयोगी दल बेचैन है। कार्यक्रम में पंकज
बिजवारी,गजेन्द्रसिंह टन्टा,प्रमोद कुमार शर्मा,राजवीरसिंह बेरी,शिवसिंह बेबर आदि ने विचार प्रकट किए।
–प्राकृतिक खेती कर्ता कृषक सम्मानित
लुपिन फाउन्डेशन द्वारा गांव नयागावं माफी में सांसद रंजीता कोली एवं कृषि उपज मण्डी बयाना के पूर्व चेयरमेन महेन्द्रसिंह जाटव के आतिथ्य में किसानों को कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए मास्क बांटे गए और प्राकृतिक खेती व बागवानी करने वाले गांव बेरी निवासी राजवीरसिंह तथा गांव नयागांव माफी निवासीप्रमोद शर्मा को सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किए। संासद रंजीता कोली ने कहा कि लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता द्वारा लाॅकडाउन तथा कोरोना वायरस संकट में निस्वार्थ भाव मानव सेवा और प्रशासन की सहायता की। जिन्होने जरूरतमन्द व गरीब परिवारों को राशन सामग्री,पैदल प्रवासी मजदूर व अन्य व्यक्तियों को कष्ट की घडी में भोजन,जलपान,बस,दवा,जुता-चप्पल आदि की सुविधाए प्रदान की,जिसको कभी नही भूल सकती।