
धौलपुर –राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी ने किया किराएदार को बेदखल,59 वर्ष से चला रहा था गनी खान दर्जी की दुकान, दुकान पर कब्जा कर पुजारी ने किया बेदखल, पुलिस और प्रशासन नहीं कर रहा मामले में सुनवाई
भरतपुर व्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्धौलपुर बाडी से
बीरेंद्र चंसौरिया की रिपोर्ट
बाडी, करीब 59 साल से बसेड़ी कस्बे के राधा कृष्ण मंदिर परिसर में एक कोठे और ढलान में सिलाई का
काम करने वाला गनी मोहम्मद इन दिनों परेशान है, 59 साल से मंदिर परिसर की भूमि में दुकान चला रहे गनी मोहम्मद की दुकान को 15 दिन पहले मंदिर पुजारी ने जबरदस्ती छीन लिया है और उस पर अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया, गनी मोहम्मद का सामान अभी भी दुकान के अंदर कोठरी में बंद है।
मामले को लेकर गनी मोहम्मद ने बसेड़ी थाने में तहरीर दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, इसके बाद वह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा से अपने परिवार सहित जाकर धौलपुर मिला, जहां से उन्हें बसेड़ी थाने भेज दिया गया लेकिन पुलिस ने खानापूर्ति कर मामले में कोई कार्यवाही नहीं की, ना ही गनी मोहम्मद को दुकान पर वापस कब्जा दिलाया गया, ऐसे में परेशान 82 वर्षीय गनी मोहम्मद ने अब बाड़ी कोर्ट में इस्तगासे के लिए से प्रार्थना की है।
पीड़ित गनी मोहम्मद पुत्र बुद्धू खान निवासी धोबी पाड़ा बसेड़ी ने बताया कि उसने सन 1961 में राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी माता प्रसाद पुत्र होरीलाल से यह कोठरीनुमा दुकान किराये पर ली थी, जब से वह दर्जी का काम करते हुये अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहा है। 7 रूपये से शुरू हुआ किराया अब 400 रूपये तक पहुंच गया है, जिसे वह हर महीने लगातार भर रहा है, पिछले साल मंदिर पुजारी माता प्रसाद की अचानक का निधन हो गया, ऐसे में वर्तमान में मंदिर की पूजा का कार्य शिवकुमार पुत्र होरीलाल पर आ गया, जिसने एक पखवाड़े पूर्व उसको बिना कोई सूचना और नोटिस दिये दुकान पर आगे शटर लगाकर अतिक्रमण कर लिया है, जबकि अंदर कोठरी में उसका पूरा सामान रखा है और ताला लगा है, शिव कुमार से जब उसने जाकर प्रार्थना की तो उसे धमका कर भगा दिया, ऐसे में पीड़ित गनी मोहम्मद ने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।