
पुलिस ने निकाली दबंग की दबंगई ,शक्तिभंग में चार गिरफ्तार,पलायन करने से रूका पीडित परिवार गांव तरगवां का मामला
राजेश पचौरी
भुसावर,उपखण्ड भुसावर के गांव तरगवां में खेत की मेड को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद तथा एक पक्ष के पलायन की चेतावनी को मददेनजर रख प्रषासन एवं पुलिस ने सक्रियता दिखाई,जिससे भूमि विवाद को लेकर झगडा नही हो सके तथा कोई भी परिवार पलयान नही कर सके,जिस पर दोनों पक्षों से चार जनों को षान्तिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। भुसावर थाना प्रभारी जयराज कृष्ण ने बताया कि एक अखबार के माध्यम से गांव तरगवां में खेत की मेड को लेकर दो पक्षों में विवाद तथा एक पक्ष के पलायन की जानकारी मिली। मय जाप्ता के गांव तरगवां गए,जहां पलायन करने वाला पक्ष के लोग घर पर मिल,जिनसे पलायन की जानकारी ली गई,जो विवाद खेत की मेड का निकला। उन्होने बताया कि पलायन करने वाला परिवार से पूछा गया कि आपने कभी प्रषासन एवं पुलिस को खेत की विवाद अवगत कराया,वह बोला कि नही कराया,केवल गांव के कुछ लोगों को बताया था,जिन्होने खेत की मेड का मामला षान्त कराने के प्रयास किए,जो असफल रहे। हताष होकर गांव से पलायन करने की सोच लिया। अब प्रषासन व पुलिस मेरा साथ दे रही है,तो अब गांव में ही ठहराव करूंगा। उन्होने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाया गया,जो पुलिस के समक्ष खेत की मेड पर झगडे पर उतारू हो गए। पुलिस ने गांव तरगवां निवासी गुडडू कुमार,विषेषसिंह,बृजवासी आदि को षान्तिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पीडित परिवार के उग्गडसिंह ने बताया कि प्रषासन एवं पुलिस ने हमारी मदद कर दी,अब हम खुष है,परिवार का कोई सदस्य गांव से पलायन नही करेगा। प्रषासन व पुलिस की कार्यषैली एवं मदद की सराहना करता हे।