
कर्नाटक की बैगलुरु पुलिस ने कांमा पुलिस के सहयोग से दो एटीएम लूट के दो आरोपियों साजिद व सलीम को किया गिरफतार
भरतपुर व्येरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
भरतपुर जिले के मेवात क्षेत्र का एटीएम लेट का गिरोह है सक्रिय।
सम्पूर्ण भारत में करते हैं वारदात,
फिल्मी अंदाज में बिरदात को देने लगे हैं अंजाम।
कर्नाटक की बैगलुरु पुलिस ने कांमा पुलिस के सहयोग से दो एटीएम लूट के दो आरोपियों साजिद व सलीम को किया गिरफतार। कांमा थाना क्षेत्र के चंदिका गांव निवासी है शातिर बदमाश। फिल्मी अंदाज में साजिद व सलीम अपने दो साथियों के साथ 2 अक्टूबर को फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंचे थे। जहां एटीएम से 12 लाख रूपये की लूट कर फ्लाइट से वापस दिल्ली आगये। दिल्ली से अपने इलाके भरतपुर पहुंचे गए। प्राप्त जानकारी अनुसार कामां क्षेत्र के इन बदमाशों ने फ्लाइट के जरिए कर्नाटक के बेंगलुरु में जाकर 2 अक्टूबर सुबह 2 बजे एटीएम लूट की। इसके बाद एटीएम से 12 लाख रुपए लूटकर बापस फ्लाइट से अपने इलाके आ गए है। मिली जानकारी के मुताबिक फ्लाइट से जाकर लूट करने वाले बदमाशों ने बेंगलुरु के के.आर. पुरम के एटीएम में लूट की वारदात को दिया था अंजाम । प्राप्त जानकारी अनुसार मामले में तफ्तीश करने आई बेंगलुरू पुलिस ने कामां पुलिस के सहयोग से इन दो हाई-फाई बदमाशों को गिरफ्तार किया। एटीएम लूट ऑनलाइन ठगी सहित विभिन्न अपराधों में लिप्त कामां क्षेत्र के लेबड़ा गांव के 12 , उदाका गांव के 7, टायरा गांव के 15 सहित कामां क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 29 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है , जो पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर धरपकड़ अभियान जारी किया है।