
बाड़ी, धौलपुर –कोरोना जन जागरूकता अभियान के दौरान उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
भरतपुर व्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
बाड़ी/धौलपुर से बीरेंद्र चंसौरियि की रिपोर्ट
बाड़ी – कोरोना जन जागरूकता अभियान को लेकर प्रशासन व नगरपालिका द्वारा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य मार्गो में होकर एक रैली निकाली जिसमे आमजन को मॉस्क पहनने व सोशल डिस्टेंस की पालना करने के लिये प्रेरित किया साथ ही लोगो के चालान भी काटे गये।
मॉस्क नहीँ तो प्रवेश नही की तख्तियों व बैनरों पर लिखे स्लोगनों के साथ प्रशाशन द्वारा जब उपखण्डाधिकारी राधेश्याम मीणा के नेतृत्व में रैली निकाली तो बाजार में बैठे दुकानदार और उनके ग्राहकों के साथ आवागमन करने वाले लोगो ने प्रशासन को देख मॉस्क लगा लिये तो वही जिन्होंने मॉस्क नही लगाये उन्हें रैली में मौजूद प्रशाशनिक अधिकारियों ने मॉस्क देकर उन्हें लगाने को कहा तो कईयों के चालान काटकर मॉस्क लगाने व शोशल डिस्टेंस की पालना करने के लिये कहा, दाऊजी के मंदिर के समक्ष रैली को हरी झंडी दिखाकर उपखण्डाधिकारी राधेश्याम मीणा, ने रवाना किया, जिनके साथ मे वर्त्ताधिकारी बाबूलाल मीणा, पीएमओ डॉक्टर शिवदयाल मंगल, अधिशाषी अधिकारी विजयप्रताप सिंह राठौड़, प्रधानाचार्य रामचरण शाक्य, एसीबीईओ महेश मंगल समेत उपखण्ड के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारिगण मौजूद थे, इस मौके पर नगरपालिका द्वारा 1500 मास्को का वितरण किया गया, तथा 4800 रुपये के चालान किये गये साथ ही 1200 स्टिकर नो मास्क नो एंट्री के चिपकाए गये, रैली किला गेट होते हुए सराफा बाजार, सदर बाजार, होते हुए लोहार बाजार, इस्लामिया चौराहा, सब्जी मंडी, से होते हुए सीताराम बाजार, शिवाजी मार्केट, अस्पताल रोड, बसेड़ी बस स्टैंड, से होते हुए भारद्वाज मार्केट, अंबेडकर सर्किल, से होते हुए महाराजबाग चौकी ,से गुजरते हुए संत नगर रोड स्थित देव गार्डन तक पहुंची, साथ ही उपखंड अधिकारी ने NO MASK NO ENTRY* वाले पोस्टर का विमोचन किया।