
अलवर –लूट की फिराक में घूम रहे आदतन अपराधी को देशी कट्टे एवं जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार
कठूमर अलवर राजस्थान
विनोद सेन पत्रकार
अलवर जिले में कठूमर पुलिस ने लूट की फिराक में घूम रहे एक शख्स को लोडेड देशी कट्टे 315 बोर एवं जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।वहीं
थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक शख्स जिसका नाम दीपक उर्फ दीपू कस्बे के बस स्टैंड के पास देशी हथियार लेकर लूट की फिराक में घूम रहा है।जिस पर थानाधिकारी कठूमर मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुँचे और उक्त व्यक्ति को देशी कट्टे एवं एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।थानाधिकारी ने बताया कि ये शख्स आदतन अपराधी है जिस पर लूटपाट,नकबजनी जैसे अनेकों मामले कई थानों में दर्ज हैं और पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश भी थी।
Live Cricket
Live Share Market