
भरतपुर जिले के भुसावर नगर पालिका क्षेत्र में कचरे के ढेरों को कचरा निस्तारण केंद्र ले जाने के बजाएं कस्बे में ही जलाकर समाप्त किया जा रहा है
भरतपुर व्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
भरतपुर, राज्य व केंद्र सरकार आमजन के स्वास्थ्य के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर नई नई योजनाएं बनाकर क्रियानविती करा रही हैं समस्त राजस्थान में स्वच्छता मिशन का कार्यक्रम संचालित है कोविड-19 की गाइडलाइंस में भी स्वच्ता पर विशेष फोकस है। उपरांत इसके भरतपुर जिले के भुसावर नगर पालिका क्षेत्र में कचरे के ढेरों को कचरा निस्तारण केंद्र ले जाने के बजाएं कस्बे में ही जलाकर समाप्त किया जा रहा हैनगर पालिका की ओर से कस्बे के सफाई का ठेका देने के साथ की नहीं हो रही है माकूल व्यवस्थाएं भुसावर नगर पालिका क्षेत्र में 25 वार्डों में जगह जगह कचरे के ढेर लगे रहते हैं कस्बे में लगभग 10 बीघा भूमि से भी अधिक का कचरा कचरा निस्तारण केंद्र है। जिसमें कचरे को ले जाकर एकत्रित किया जाता है नगर पालिका स्वास्थ्य निरीक्षण रामभरोसी मीणा का
कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र में घर घर कचरा संग्रहण के लिए लगाए गए टिपरो से कस्बे का कचरा उठाया जा रहा है कचरा उठाने के लिए नगर पालिका में ट्रैक्टर व्यवस्था नहीं है जिससे यह समस्या आ रही है इस समस्या से अधिकारियों को समय-समय पर अवगत कराया जाता रहा है कस्बे में कचरे के ढेरों में क्यों आग लगाई जा रही है। जानकारी करते हैं।