
राजस्थान में भरतपुर पुलिस की एक टीम ने मेवात क्षेत्र में फर्जी सिम उपलब्ध करानेवाली गैंग का किया पर्दाफाश,गैंग के 15 बदमाश गिरफ्तार
भरतपुर व्यूरो चीफयतेन्द्र पाण्डेय्
भरतपुर— राजस्थान में भरतपुर पुलिस की एक टीम ने मेवात क्षेत्र में फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाली गैंग कापर्दाफाश कर गैंग के 15 बदमाशों को किया गिरफ्तार। एक होण्डा मोबीलिओ कार, एक बलैनो कार, पॉच मोटरसाईकिल, फर्जी दस्ताबेजो से ली गई 111 मोबाइल सिम, 27 मोबाईल, गेटबे कम्पनी का एक 1 लेपटॉप, बैंको की पास बुके, 12 एटीएम कार्ड, 2 चेक बुक, 2 पेटीएम कार्ड बरामद। गैंग के दो मुख्य मास्टरमाइंड है रमेश स्वामी एवं विक्रम गुर्जर। दोनों वोडाफोन-आईडिया और एयरटेल कम्पनी के रह चुके हैं
सिम रिटेलर। जयपुर के कस्बा विराट नगर, शाहपुर, मनोहरपुर आदि जगहो पर अपने साथी लडको को भेजकर अलग-अलग गांवो में कैनोपी लगाकर करते थे सिम एक्टीवेट। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रमेश स्वामी पुत्र कैलाश स्वामी 24 साल निवासी राडावास थाना अमरसर (शाहपुरा) जिला जयपुर, विक्रम पुत्र सुल्तान गुर्जर 25 साल निवासी पनदो विराट नगर जयपुर, अरसीद पुत्र असरफ मेव 30 साल निवासी पाडला हाल निवासी नियामवास सीकरी भरतपुर, मुनफैद पुत्र असरफ मेव 21 साल निवासी नियामवास, आरिफ पुत्र असरफ मेव उम्र 25 साल निवासी नियामवास, इलियास पुत्र बुददी मेव 55 साल निवासी सीकरी, अख्तर पुत्र सहदेव मेव इस प्रकार है।
Live Cricket
Live Share Market