
गटर के पानी को लेकर हुए झगडे में भाई ने की भाई की हत्या,3 घायल
धुलिया,महाराष्ट्र से
अब्दुल रहमान मलिक की रिपोर्ट
धुलिया….. तहसील के मुकटी गांव में रहनेवाले दो भाईयों के बिच गटर के पानी को लेकर झगड़ा हो गया.यह झगड़ा इतना बढ़ गया किएक भाई ने दूसरे सगे भाई की चाक़ू से हत्या कर दी तथा तीन अन्य लोगों को भी घायल कर दिया.शाम के समय यह घटना घटी.पुलिस ने गुनाह दर्ज कर आरोपी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार है.
पुलिस ने बताया कि धुलिया शहर से करीब के ही मुकटी गांव में रहनेवाले सुरेश भीला पाटिल और उसके भाई दादा पाटिल के बिच सवेरे के समय गटर के बहते पानी को लेकर झगड़ा हो गया.कुछ लोगों ने बीचबचाव कर यह झगड़ा मिटाया पर शाम के समय यह झगड़ा और बढ़ने लगा.यह देख गांव के कुछ लोगों ने दोनों भाईयों का झगड़ा मिटाने को कोशिश की.इस समय गुस्साएं दादा पाटिल ने भैय्या पाटिल,धनराज पाटिल,रवींद्र पाटिल पर चाक़ू से वार कर दिया.धनराज पाटिल के सीने में चाक़ू लगने से वह गंभीर रूपसे घायल हो गया.यह देख उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.यहां इलाज के दौरान रात के समय उसने दम तोड़ दिया.इस सबंध में पुलिस ने दादा पाटिल के खिलाफ हत्या का गुनाह दर्ज कर उसे रात में ही गिरफ्तार कर लिया.घटना को लेकर पुलिस अभी छानबीन में लगी हुई है.
Live Cricket
Live Share Market