
कठूमर खेडली सड़क मार्ग पर सोमवार देर रात्रि ट्रोला एवं कार की टक्कर में एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई
कठूमर अलवर राजस्थान
विनोद सैन
कठूमर –खेडली सड़क मार्ग पर सोमवार देर रात्रि
ट्रोला एवं कार की टक्कर में एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें अलवर रैफर किया गया ,बाद में परिजन उनको भरतपुर ले गए ।हे ड कॉन्स्टेबल प्रमोद शर्मा ने बताया कि सेवर थाना क्षेत्र के कुम्हा गांव
निवासी सुदामा मालाखेड़ा म़े अपनी बेटी के पास रह रही मां व परिजनो सहित सात जनो को लेकर वापिस अपने गांम लौट रहे थे कि कठूमर कस्बे के रेला तिराहे के पास खेरली की ओर से आ रहे एक ट्रोला ने कार को टक्कर मार दी।जिस पर कार में सवार सुदामा की साठ वर्षीय मां मूलो देवी की मौके पर मौत हो गई।और रितिका पुत्री सुदामा ,विकास पुत्र सोनू,सुदामा, अकिंत,सन्तोष पुत्र कुलदीप जाट,अभिषेक पुत्र रामवीर जाट आदि घायल हो गए।सूचना मिलने पर कठूमर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक वृद्धा का शव कठूमर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शेष घायलो को गंभीर अवस्था में अलवर रैफर कर दिया गया।बाद में परिजन उनको ईलाज के लिए भरतपुर ले गए।इधर टोला चालक मौके से फरार हो गया।