
मध्यप्रदेश —खातेगांव नगर में हेवेल्स गेलेक्सी का भव्य शुभारंभ,खातेगांव क्षेत्रवासियों को मिली नई सौगात,गृह लक्ष्मी बर्तन भंडार का नया प्रतिष्ठान
खातेगांव,मध्यप्रदेश से
जितेन्द्र पवांर,
प्रदीप साहू की रिपोर्ट
खातेगांव । खातेगांव नगर में अब बड़े-बड़े महानगरों की तरह हेवेल्स गेलेक्सी का शुभारंभ नितिन आनंद
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ बिजनेस हेड एवं आशीष श्रीवास्तव डिप्टी जनरल मैनेजर इंदौर ब्रांच हेड के आतिथ्य में हुआ ।गृह लक्ष्मी बर्तन भंडार के नवीन प्रतिष्ठान हेवेल्स गैलेक्सी के शुभारंभ से पूर्व कंपनी के सभी अधिकारियों के साथ कन्नौद रोड से नगर में एक वाहन रैली निकाली ।सभी अधिकारी गेलेक्सी पहुंचे। जहां सर्वप्रथम गेलेक्सी के संचालक योगेश साहू, राजेश साहू, अजय साहू,
मिथलेश साहू ने पुष्पहार से स्वागत किया । पश्चात पंडितों के वेद मंत्र के साथ गेलेक्सी का फीता काटकर दीप प्रज्वलन के साथ भव्य शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर बड़ी संख्या में खातेगांव नगर व क्षेत्र से पहुंचे नागरिकों ने गेलेक्सी का अवलोकन किया । संतोष जयसवाल ,सुनील अग्रवाल ,संदीप बौहरे, सुरेश शर्मा सहित अनेक उपभोक्ताओं ने बताया कि खातेगांव नगर में इस प्रकार के प्रतिष्ठान की आवश्यकता थी । जहां एक ही छत के नीचे भारत की मानी हुई कंपनी के
सभी उत्पाद सामग्रियां आमजन को प्राप्त हो वर्तमान समय में लोगों को इंदौर भोपाल जैसे बड़े महानगरों में इन सामग्रियों के लिए जाना पड़ता था । लेकिन खातेगांव नगर में योगेश साहू के द्वारा यह सुविधा प्रदान किए जाने से नागरिकों को समय और धन दोनों की बचत होगी और हेवेल्स गेलेक्सी में परिजनों के साथ पहुंचकर एक ही छत के नीचे सारे प्रोडक्ट देखकर क्रय कर सकते हैं इस प्रकार बड़े महानगरों की तरह खातेगांव में यह सुविधा प्राप्त होने से नागरिकों में हर्ष है ।