
विदिशा –बचपन बचाओ आंदोलन सामाजिक संस्था की मदद से सिटी थाने में बाल थाने का शुभारंभ किया गया,पुलिस बाल कल्याण अधिकारी सम्हालेंगे बाल थाने की कमान
भोपाल ब्यूरो चीफ
बीके जोशी
बासौदा जिला विदिशा —बचपन बचाओ आंदोलन सामाजिक संस्था की मदद से सिटी थाने में बाल थाने का शुभारंभ किया गया,पुलिस बाल कल्याण अधिकारी सम्हालेंगे बाल थाने की कमान।बढ़ते बाल अपराधों की रोकथाम के लिए जिले के प्रमुख थानों में
सामाजिक संस्था की मदद से बाल थानों का शुभारंभ किया जा रहा है। नोबेल पुरस्कार प्राप्त समाजसेवी कैलाश सत्यार्थी की संस्था बचपन बचाओ आंदोलन की मदद से नगर में भी बाल थाने उद्घाटन जिले के
पुलिस कप्तान द्वारा किया गया। इस आयोजन में जिले के समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, जिले में पदस्थ एसडीओपी एवं थाना प्रभारी शामिल हुए।
बचपन बचाओ आंदोलन के जिला कार्यक्रम प्रभारी उमेश शर्मा कहना है कि, संस्था का प्रमुख उद्देश्य
बाल मजदूरी एवं बाल शोषण के खिलाफ आवाज उठाना है। संस्था प्रशासन की सहायता से बच्चों के हित एवं कल्याण के लिये पूरे देश में कार्य करती है। बच्चों में बढ़ रही नशे की लत के कारण भी उनका बचपन वर्वाद हो रहा है, ऐसे नशे से ग्रसित बच्चों की भी कॉउंसलिंग संस्था द्वारा की जाती है।वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है, कि
पुलिस बाल अपराधों के प्रति सजग है। किसी भी कारण वश अगर बच्चा थाने आता है, तो बाल थाने में स्वस्थ माहौल प्रदान किया जाएगा और जिले की पुलिस, बाल अपराध के खिलाफ पुलिस पूरी जिम्मेदारी से अपना कार्य करेगी।बाल थाने में आयोजित कार्यक्रम में , श्रीमती अमृता चौरसिया भी उपस्थित रहीं।