
भरथना इटावा राज्य सभा सांसद गीता शाक्य का जन्मदिन धूम धाम से बनाया गया
इटावा उत्तरप्रदेश ब्यूरो चीफ
प्रशांत कुमार
भरथना इटावा राज्य सभा सांसद गीता शाक्य का जन्मदिन धूम धाम से बनाया गया।उमर सेड़ा के पास शिव आ गांव उनके ही निवास पर बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा केक काटा गया।जिला उपाध्यक्ष बद्री चौधरी , मंडल के मंडल अध्यक्ष अनूप, जाटव ,प्रशांत मिश्रा जबर सिह शाक्य ,अभिषेक कुशवाहा और सभी भाजपा पार्टी के साथी मौजूद रहे ।वही पर जनपद औरेया से अनिल शुक्ला, पदाधिकारी सर्वेश कठेरिया अनिल अवस्थी वरिष्ठ मंडल महा मंत्री सुधीर कठेरिया, प्रदीप सविता
आढ़ती जिला महा मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा जनपद सभी
लोगो ने राज्य सभा सांसद गीता जी शाक्य का जन्मदिन 50 किलो की केक काटकर मनाया ।इसके साथ ही बिहार में भाजपा की सरकार बनने का भी जश्न मनाया ।