
भाजपा झूंठे बमो की फेक्ट्री, जनता को भर्मित करना और झूंठ बोलना इस पार्टी का मुख्य काम: हरचंद खटाणा–अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर समाज-पुष्कर,पूर्व विधायकों ने जन सभायें कर कांग्रेस प्रत्याशियो के लिए मांगे वोट
राजस्थान प्रभारी,यतेन्द्र पाण्डेय्
मांगलियावास अजमेर से
नरेंद्र आचार्य की रिपोर्ट
पीसांगन – झड़वासा के निकतम ग्राम भटियानी में नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर और महेन्द्र सिंह गुर्जर, हरचंद खटाणा अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर समाज पुष्कर, पूर्व सरपंच भटियानी के कैलाश तेला, देराठू के शैतान माली,झड़वासा के देवकरण गुर्जर ने जन सभा कर जिला परिषद वार्ड नम्बर 5 की कांग्रेस प्रत्याशी पांची देवी और पंचायत समिति सदस्य लाल चंद भांबी और सत्यनारायण भांबी के पक्ष में वोट करने की अपील की।
iगुर्जर समाज के अध्यक्ष हरचन्द खटाणा ने उद्बोधन में कहा की भाजपा तो झूंठ के बमो की फेक्ट्री है जो सिर्फ जनता से झूंठ बोलने और भर्मित करने का काम करती है लेकिन किसी को इनके बहकावे में नहीँ आना है और अपील की की 27 नवम्बर को दोनों जगह हाथ में वोट कर कांग्रेस प्रत्याशियो को विजय बनाना ताकि सरकार के साथ कड़ी से कड़ी जोड़कर हमारे गावों का विकास करा सके।इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशियो पांची देवी लालचन्द भांबी व सत्यनारायण भांबी का माल्यार्पण और साफा तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मान के साथ सभी समाज ने समर्थन दिया।