
केसरपुरा के कोटा रोड पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने महिला पर हमला कर जेवरात लूट कर हुए फरार
राजस्थान प्रभारी, यतेन्द्र पाण्डेय्
मांगलियावास अजमेर से
नरेंद्र आचार्य,की रिपोर्ट
मांगलियावास थाना अंतर्गत केसरपुरा के कोटाज गांव में रविवार दोपहर बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर उसके सोने के जेवर ले उड़े। हमले के दौरान धारदार मेंहथियार से महिला घायल हो गई। जिसका सराधना चिकित्सालय में उपचार कराया गया। पीड़िता ने
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मांगलियावास थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लुटेरों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार केसरपुरा के कोटाज गांव में रविवार दोपहर 2:30 बजे योगेश पोल्ट्री फार्म के निकट केली देवी पत्नी राम सिंह रावत सड़क किनारे से गुजर रही थी। इसी दौरान एक बाइक आकर उसके पास रुकी और उसने कोटाज में युवराज नामक युवक का पता पूछा।
इस पर महिला ने मना कर दिया। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने धारदार हथियार से हमला कर उसके सोने के मादलिये तथा ताबीज छीन लिया। इस दौरान महिला ने विरोध किया तो लुटेरों ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसके बायें हाथों की उंगलियां चोटिल हो गई। हादसे के बाद लुटेरे बाइक से केसरपुरा गांव की तरफ फरार हो गए। घटना की सूचना पर मांगलियावास पुलिस हरकत में आ गई। थाना प्रभारी रामचंद्र कुमावत, कांस्टेबल विनोद जाट केसरपुरा सरपंच शक्ति सिंह रावत, सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह समेत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। घायल महिला को इलाज के लिए सराधना चिकित्सालय भर्ती कराया गया। इलाज के बाद लूट की शिकार पीड़िता केली देवी ने मांगलियावास थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ जेवर लूट का मामला दर्ज करवाया। घटना के बाद पुलिस ने लुटेरों के भागी गई दिशा में एक प्रतिष्ठान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें तीनो कोलुटेरों के चेहरे कैद हो गये। जिसके आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर घटना का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।