
भरतपुर —राष्ट्रीय परशुराम सेना ने मलखंभ फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं भारत सरकार युवा खेल मंत्रालय के सलाहकार समिति के सदस्य डॉ रमेश इंदोलिया का सम्मान किया
भरतपुर व्यूरो चीफ,
यतेन्द्र पाण्डेय्
भरतपुर , राष्ट्रीय परशुराम सेना ने मलखंभ फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं भारत सरकार युवा खेल मंत्रालय के सलाहकार समिति के सदस्य डॉ रमेश
इंदोलिया का सम्मान किया।राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पीढ़ी, प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र मोहन शर्मा, जिला प्रभारी विनोद चतुर्वेदी एवं जिला अध्यक्ष पीयूष जयशंकर टाइगर ने डॉ रमेश इंदोलिया को शॉल उड़ाकर साफा व पटका पहना कर सम्मान किया।
सुनील पीढ़ी ने बताया डॉ रमेश इंदोलिया से प्रशिक्षण प्राप्त हजारों विद्यार्थी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक प्राप्त कर चुके हैं व द्रोणाचार्य पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं प्राचीन खेलों का प्रशिक्षण देकर डॉ इंदोलिया भारत की प्राचीन परंपराओं को आगे बढ़ा रहे हैं,डॉ
इंदोलिया ने बताया कि हमारा उद्देश्य मलखंभ जैसे प्राचीन खेलों से लोगों को अधिकाधिक जोड़ना है काली बगीची पर स्थित मलखंभ अकैडमी में मलखंभ के पूर्णता निशुल्क 3 बैच चल रहे हैं,जिसमें 300 से अधिक विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जिसमें 70 से अधिक बालिकाएं हैं,नई खेल नीति में मलखंभ जैसे प्राचीन खेलों को रोजगार परक बनाया गया है।