
शाहाबाद, कोरोना जागरूकता जन आंदोलन अभियान के तहत संकल्प संस्था द्वारा मास्क वितरण
कोटा संभाग चीफ, यतेन्द्र पाण्डेय्
शाहाबाद ,बांरा, कोटा से भुवनेश भार्गव की रिपोर्ट
शाहाबाद, कोरोना जागरूकता जन आंदोलन अभियान के तहत सोमवार को शाहाबाद कस्बे में अंहिसा सर्किल, अस्पताल, उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, पुलिस थाने के सामने संकल्प संस्था द्वाराउपखंड अधिकारी राहुल कुमार मल्होत्रा, नायब तहसीलदार गजेंद्र शर्मा, विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीणा, थानाधिकारी हरिप्रसाद राणा की उपस्थिति में
मास्क वितरण कर कोरोना से बचाव का संदेश दिया आने जाने वालों लोगो को मास्क देकर कोरोना से बचाव के लिए समझाइश भी की गयी । बिना मास्क के घरों से निकलकर आने वाले लोगो को भी मास्क का वितरण किया गया। अधिकारियों की उपस्थिति में लोगो से मास्क लगाने की अपील भी की। वही अधिकारियों ने भी लोगो को मास्क का नियमित उपयोग करने की सलाह दी संकल्प संस्था के कार्यकर्ताओ द्वारा न्यायालय परिसर, बस, ऑटो, कैब,
दुकानदार, गाड़िया लुहार, श्रमिको को मास्क का वितरण किया गया। सड़को पर बिना मास्क के घूमते हुए दिखाई देने पर उसको रोककर मास्क देकर सावचेत भी किया। संकल्प ममोनी के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति, समाज, परिवार और राष्ट्र के लिए अमूल्य है। जिम्मेदार नागरिक होने का अहसास करवाते हुए इस कोरोना महामारी से बचाव में स्वयं भी पूरी सावधानी बरतें। इस दौरान संकल्प के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सेन व चन्दालाल भार्गव सहित अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे ।