
ग्राम अंदावा में सगे भाइयों में जमीन के बंटवारे को लेकर आपस में लाठी डंडा चले , दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल
इटावा व्यूरो चीफ
प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
महेवा
थाना बकेवर क्षेत्र के अन्तर्गतग्राम अंदावा में सगे भाइयों में जमीन के बंटवारे को लेकर आपस में लाठी डंडा चले जिनमे दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायलहुए ।लड़ाई की सूचना पर मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी बराउख ने घायलों को लाकर महेवा सी एच सी में भर्ती कराया जहाँ इलाज जारी है ।ग्राम अंदावा निवासी रमेश पुत्र प्यारेलाल व अर्जुन पुत्र प्यारे लाल मे जमीन के हिस्से बाट को लेकर मंगलवार की सुबह
करीब 9 बजे पहले मुँह चाबर शुरू हुई जो बाद में लड़ाई मे तब्दील हो गयी जिसमें एक पक्ष के प्यारेलाल ,उनका पुत्र राहुल ,पत्नी रामकली बुरी तरह से घायल हुए वहीँ दूसरे पक्ष से अर्जुन ,उनके मौसा नेकराम पुत्र बंशी लाल व मौसी रामकली बुरी तरह से घायल हुये ।सूचना पर पहुँचे चौकी प्रभारी बराउख जगमोहन सिंह सिंघम ने दल बल के साथ पहुँचकर घायलों को महेवा सी एच सी लाये व दोनों पक्षो के कुछ लोगों को थाने में भी बिठाया ।