
बाड़ी –नगरपालिका चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम मीणा के समक्ष प्रथम दिवस में पांच उमीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये
बाड़ी / धौलपुर से
बीरेंद्र चंसौरिया की रिपोर्ट
– 11 दिसम्बर को होने वाले नगरपालिका चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम मीणा के समक्ष प्रथम दिवस में पांच उमीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये।नगरपालिका के 45 वार्डो में होने वालेचुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया सोमवार से प्रारम्भ हो चुकी है, जिसमे वार्ड 22 से अर्चना शर्मा पत्नी बनबरीलाल शर्मा ने नामांकन के दो फॉर्म, वार्ड 15 से राजकुमार भारद्वाज ने दो फॉर्म, वार्ड 27 से ओमवीर सिंह जाट ने दो फॉर्म, वार्ड 9 से योगेश ने एक फॉर्म, वार्ड 2 से मुकेश एक फॉर्म रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, टोटल पांच प्रत्याशियों ने 8 नामांकन दाखिल किये, प्रशाशन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता ििनतजमात किये गये, वहीं सोशल मास्क व सोशल डिस्टेंस की पालना की गई।
नगर पालिका बाड़ी पार्षद पद हेतु आवेदन भरने की तारीख दिनांक 23 नवंबर से शुरू हो चुकी है नगर पालिका बाड़ी में कुल 45 वार्ड हैं जिनकी आवेदन भरने की अंतिम तारीख 27 नवंबर है बाड़ी के 45 वार्डो के प्रत्याशियों द्वारा आवेदन भरे जाएंगे 23 नवंबर सबसे पहला आवेदन वार्ड नंबर 22 से अर्चना शर्मा w/o डोंगर शर्मा खिदरपुर वाले द्वारा भरा गया जो पूर्व में भी पार्षद रहे हैं जिन्होंने बताया आज बाड़ी नगरपालिका के 45 वार्डों में से 5 उम्मीदवारों ने 8 फॉर्म भरे हैं सबसे पहले आवेदन मैंने भरा था और शासन प्रशासन द्वारा नियमों की पालना पूर्ण तरीके से की गई जैसे कि नियमों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पूर्ण तरीके से ध्यान रखा गया जिसमें सर्वप्रथम मैंने फॉर्म भरा उनके बाद वार्ड नंबर 9 से योगेश, वार्ड नंबर 15 से राजकुमार भारद्वाज, वार्ड नंबर 27 से ओमवीर, वार्ड नंबर 2 से मुकेश टोटल पांच प्रत्याशियों द्वारा फॉर्म भरे गए l