
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न सभी सीएचसी पर आने वाले सभी मरीजों की हो शत- प्रतिशत हो सेम्पलिंग
भरतपुर व्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
भरतपुर, जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने समस्त चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चिकित्सा संस्थानों में आने वाले समस्त व्यक्तियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रेण्डम सैम्पलिंग करवाकर अधिक से अधिक लोगों की कोविड-19 जांच करायें जिससे समय पर रोगियों की पहचान कर उन्हें तत्काल उपचार कराकर राहत प्रदान की जाये।
जिला कलक्टर डिडेल शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमित रोगियों को होम क्वारेंटाईन किये जाने की स्थिति में रोगियों से सम्पर्क कर उनके आॅक्सीजन की जांच, दवायें एवं उनके घर के बाहर कोविड-19 होम क्वारेंटाईन पर्ची चस्पा करें तथा 14 दिन की अवधि में कम से कम 3 बार विजिट कर उनकी स्थिति की जानकारी लें। उन्होंने कहा कि होम क्वारेंटाईन रोगियों की माॅनिटरिंग राज्य स्तर से भी की जा रही है इस सम्बंध में यदि कोई कोताही पायी गयी तो सीधे तौर पर सम्बंधित बीसीएमओ की जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने समस्त बीसीएमओ को निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्रों के सुपर स्पे्रडरों पर कडी निगरानी रखें साथ ही संक्रमित रोगियों के परिवारजनों एवं उनके सम्पर्क में आये लोगों की भी जांच कर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ चिकित्सक नये पदस्थापित चिकित्सकों को अपना ज्ञानअर्जन एवं अनुभव शेयर करें जिससे उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि वे रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव, नियंत्रण व शमन के साथ ही हमें विभागीय अन्य योजनाओं के लक्ष्यों पर भी निगरानी रखकर लक्ष्यों में उपलब्धि अर्जित करने के प्रयास करने होंगे जिससे विभागीय रेटिंग में जिला प्रथम स्थान पर आ सके। उन्होंने समस्त बीसीएमओ को निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्र में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को पीपीआईयूसीडी, अन्तरा सहित अन्य विकल्पों के लिए प्रसूताओं एवं परिवारजनों को समझाइश कर प्रेरित करना होगा जिससे परिवार कल्याण के उद्देश्य प्राप्त हो सकें। उन्होंने परिवार कल्याण के तहत नसबंदी कार्यक्रम की कार्ययोजना तैयार कर प्रतिदिन शिविरों का आयोजन कर लक्ष्यों में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश समस्त बीसीएमओ को दिये तथा विभागीय योजना जेएसवाई एवं राजश्री के गैप को कम करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में सीएमएचओ डाॅ. लक्ष्मण सिंह, पीएमओ डाॅ. नवदीप सैनी, जिला प्रजनन अधिकारी सहित समस्त बीसीएमओ एवं चिकित्सा प्रभारी मौजूद थे।