
भरतपुर –दो साल से फरार भरतपुर पुलिस रेंज के सबसे बड़े बजरी माफिया को किया गिरफ्तार
–भरतपुर व्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
भरतपुर की सेवर थाना पुलिस के हाथ लगी है एक बड़ी सफलता। पुलिस के सन्तरी से लेकर मंत्रियों तक पैठ रखने बाले करीब दो साल से फरार भरतपुर पुलिस रेंज के सबसे बड़े बजरी माफिया को किया गिरफ्तार। पुलिस के सामने छाती ठोक एलान देकर बजरी की
तस्करी करने बाले 44 वर्षीय हाकिम सिंह पुत्र तुरसी राम जाट निबासी नगला पुठिया थाना रूपवास हाल न्यूपुष्प वाटिका कालोनी थाना मथुरागेट को किया
गिरफ्तार। थानाधिकारी राजेश खटाना के अनुसार बजरी माफिया को रूपवास की तरफ जाते समय किया गिरफ्तार। भरतपुर, धौलपुर ब सवाईमाधोपुर से अबैध बजरी खनन ब परिवहन कर लाने बालो के सम्पर्क में रहने के साथ भरतपुर ब आसपास के क्षेत्रों के बजरी दलालों के माध्यम से चंबल की बजरी को भरतपुर, आगरा तथा आसपास के जिलो में खपाने के लिए कुख्यात बताया गया है ये बजरी माफिया।वर्ष 2019 में अवैध बजरी भरी करीब एक दर्जन ट्रेक्टर-ट्रॉलियों के खिलाफ कार्यवाही के समय अजान बंध के समीप बनरक्षक लालसिंह को घायल कर हुआ था फरार। लेकिन खनन माफिया के पुलिस तथा नेताओ के साथ अच्छे रसुखातो के चलते वह गिरफ्तारी की चिंता किये बिना धडल्ले से कर रहा था अब तक काम।