
धौलपुर-मनिया क्षेत्र में घूम रही एक लावारिस. विक्षिप्त महिला और उसकी सात माह की बेटी को अपनाघर
भरतपुर संभाग व्यूरो चीफ,यतेन्द्र पाण्डेय्धौलपुर/ बाड़ी से बीरेंद्र चंसौरिया की रिपोर्ट
धौलपुर-मनिया क्षेत्र में घूम रही एक लावारिस. विक्षिप्त महिला और उसकी सात माह की बेटी को अपनाघर मुख्यालय भरतपुर भेजा।अपनाघर सेवा समिति बाड़ी के अध्यक्ष विष्णु महेरे ने बताया कि मनियां थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने सूचना दी कि एक महिला विक्षिप्त है और मनिया थाने के पास घूम रही है उसकी एक 7 माह की बेटी भी है उक्त सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और उस महिला और बच्ची को लेकर थाने पहुंचे उसको खाना खिलाया और सर्दी से बचाव हेतु कम्बल दिया जहां पर उसका नाम पता पूछने पर वह ठीक से नहीं बता पा रही थी जो लावारिस और विक्षिप्त थी ।उन्होंने तुरंत अपना घर समिति को सूचना दी इस पर अपना घर मनिया के सदस्य पंकज कुमार मित्तल और महिला पुलिसकर्मी श्रीमती आशा उसको एंबुलेंस से अपना घर मुख्यालय भरतपुर ले गए जहां पर वह महिला और उसकी बच्ची का इलाज दवाइयां आदि समिति बहन करेगी। इस कार्य में थाना प्रभारी सुमन चौधरी और समाजसेवी पंकज कुमार मित्तल का काफी सराहनीय योगदान रहा।