
भुसावर —कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिये निकाली जागरूकता रैलियां
सुनीता जोशी
भुसावर कोविड 19 संक्रमण जैसी घातक महामारी को देखते हुऐ जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को बचाब के लिये विशेष प्रयास जारी है कहीं कही समाज सेवी संस्थान हो या मैडीकल विभाग की ओर सेकोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाब के लिये जागरूकता रैलियां निकाली जा रही है तो कही कहीं पर सेम्लिंग की जा रही है
शनिवार को भुसावर उपखंड के गांव छौंकरबाडा कला स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पर तैनात चिकित्सा कर्मियो व स्टाफ की ओर से जिला कलैक्टर व विभागीय उच्चाधिकारियो के आदेश पर जिले में बढ रहे कोरोना संक्रमण के बचाव व आम जनता के जागरूक करने के लिये जागरूकता रैली निकाली गई
छौकरबाडा कला के पी एच.सी प्रभारी डा सोवित जैन ने बताया कि शनिवार को चिकित्सा कर्मियो ने कोरोना जागरूकती रैली निकाली इस अवसर पर मेल नर्स महाबीर प्रसाद गुर्जर एल टी इंदुराज धाकड देबेंद्र सिंह मायादेबी रामकिशन आदि ने लोगो को कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिये जागरूकता का संदेश दिया वही पी एच सी स्टाफ की ओर से कोविड 19की जांच के लिये 109 ब्यक्तियो की सैम्पलिंग की जाकर उनको जांच के लिये भेजा गया है।