
इटावा, उत्तरप्रदेश –महेवा में प्रधानाचार्य डॉ एस एस त्रिपाठी ने विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल का माल्यार्पण कर स्वागत कर दिया प्रतीक चिन्ह भेंट
उत्तर प्रदेश इटावा से
प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
महेवा –आगामी एक दिसम्बर को होने वाले शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिये आखिरी समय मे प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने पूरी ताकत झोंक दी है । इसी क्रम में चंदेल गुट के प्रत्याशी गुमान सिंह यादव के समर्थन में शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल ब्लॉक क्षेत्र महेवा के जनता कॉलेज बकेवर ,लोक मान्य रूरल इण्टर कॉलेज महेवा में ,बिहारी जी इण्टर कॉलेज अहेरीपुर में शिक्षकों से सम्पर्क कर वोट मांगे ।
वहीँ महेवा में प्रधानाचार्य डॉ एस एस त्रिपाठी ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया व प्रतीक चिन्ह भेंट किया ।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार शिक्षकों के प्रति दुर्व्यहार कर रही है ।शिक्षकों की सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा कर रही है ।हम अपना प्रत्याशी जिता कर जबाब देंगे वहीँ हमारा संगठन हर तरह से शिक्षकों के साथ रहेंगा।
इस अवसर पर प्रत्याशी गुमान सिंह यादव ,जिला चुनाव प्रभारी दिलीप अवस्थी ,जिला अध्यक्ष पंकज सिंह चौहान ,जिला मंत्री तरुण तिवारी ,रंजीत सिंह ,श्री नारायण दुबे ,पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अरुण दुबे ,अनूप जाटव आहेरीपुर आदि मौजूद रहे ।