
बूंदी —इंद्रगढ़ नगर पालिका के फर्जी पट्टा प्रकरण को लेकर एसीबी टीम ने पूर्व ईओ ,लिपिक सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार
कोटा संभाग व्यूरो चीफ,यतेन्द्र पाण्डेय्
बूंदी ,राजस्थान से
कमलेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
बूंदी— जिले के इंद्रगढ़ नगरपालिका के 2012-13 के फर्जी पट्टा प्रकरण में बूंदी एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उप अधीक्षक तरुण कांत सोमानी के नेतृत्व में नगर पालिका के तत्कालीनअधिशासी अधिकारी भागीरथ पांचाल,
तत्कालीन भूमि शाखा लिपिक भीमराज रायका, व लाभान्वित होने वाले माताजी रोड निवासी सत्यनारायण शर्मा व वार्ड संख्या 3 निवासी शंकर लाल सैनी को गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के बूंदी पुलिस उप
अधीक्षक तरुण कांत सोमानी ने बताया कि कृष्ण कुमार शर्मा नेता प्रतिपक्ष व गणेश गौतम वार्ड पार्षद नगर पालिका इन्द्रगढ़ जिला बूंदी ने एक परिवाद पेश किया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान सन् 2012-13 में सत्यनारायण शर्मा व शंकर लाल माली को पालिका कर्मियों की मिलीभगत से
नियम विरूद्ध आवासीय निर्माण के पट्टें जारी कर दिये गये है।इस पर
ब्यूरो में परिवाद सख्या 21/2014 दर्ज कर जांच नीरज गुप्ता तात्कालीन भ्र.नि. ब्यूरो बूंदी
द्वारा की गयी व जांच से आरोप प्रमाणित पाया जाने पर प्रकरण सख्या 478/14 ब्यूरो में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया अनुसंधान से पाया गया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान सन् 2012-13 में नगर पालिका इन्द्रगढ़ के अधिशाषी अधिकारी भागीरथ पांचाल अन्य कार्मिकों द्वारा आपस में मिली भगत कर अपने पद का दुरूपयोग करते हुये
आवेदक सत्यनारायण शर्मा को सिवाय चक भूमि जिस पर पूर्व में चूना भटटा संचालित था, पर आवेदक को आवासरत होने का कब्जा बताते हुए नियम विरूद्ध आवासीय पटटा जारी किया जाकर अनुचित लाभ पहुंचाया गया एवं आवेदक शंकरलाल सैनी को सिवाय चक सेट-ए-पार्ट आरक्षित गैर मुमकीन भठफोड भूमि जो केवल सरकारी कार्यालयों के प्रयोजनार्थ होती है, परनियम विरूद्ध आवासीय पटटा जारी कर दिया गया। दोनो पट्टों में नगर पालिका
प्रशासन द्वारा मिली भगत करते हुए नियम विरूद्ध पट्टें जारी कर आवेदक सत्यनारायण शर्मा व शंकर लाल माली को अनुचित रूप से लाभान्वित करते हुये राजस्व हानि पहुचाई। उक्त प्रकरण में आरोपीगणों के विरूद्ध प्रथम दृष्टया अपराध प्रमाणित पाया जाने
पर आरोपी भागीरथ पांचाल, तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका इन्द्रगढ़, भीमराज रायका, भूमि शाखा लिपिक, नगर पालिका इन्द्रगढ़ जिला बून्दी एवं लाभार्थीगण सत्यनारायण शर्मा पुत्र श्री रामदेव शर्मा जाति ब्राहमण निवासी माताजी रोड़, इन्द्रगढ़ एवं शंकर लाल सैनी पुत्र श्री घासीलाल सैनी जाति माली निवासी वार्ड नम्बर 03 इन्द्रगढ़ जिला बून्दी को शुक्रवार 27 नवंबर को उनके निवास स्थान कापरेन व इन्द्रगढ से गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमलता महावर के समय का है। आरोपियों से अनुसंधान जारी है।