
उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में टाटा मैजिक को अचानक लगी आग, दो लोगों की मौत
बुलंदशहर — उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में टाटा मैजिक गाड़ी में अचानक आग (Fire) लग गई. हादसे में गाड़ी में सवार दो लोग जिंदा जल गए. वहीं भीषण आग लगने के बाद गाड़ी सड़क किनारे खाई में पलट गई. गाड़ी में फंसने के बाद दोनों लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए. जहां दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.घटना बुलंदशहर के थाना क्षेत्र के बीवी नगर रोड की है. फिलहाल मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस की टीम दोनों मृतकों की शिनाख्त कराने में जुटी है. सीओ स्याना नम्रता श्रीवास्तव का कहना है कि लोडर टेंपो पलटा है. जिसके बाद टेंपो में भीषण आग लगी थी. उन्होंने बताया कि जिसमें दो लोगों की जलकर मौत हो गई है. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.