
भरतपुर –ट्रेलर और पिकअप में हुई जबरदस्त भिड़ंत में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत
भरतपुर संभाग व्यूरो चीफ,यतेन्द्र पाण्डेय्
भरतपुर से
अम्रत भारद्वाज की रिपोर्ट
भरतपुर जिले के डीग-अलवर मार्ग पर रविवार को डीग थाना क्षेत्र के गांव नरायना और पान्हौरी के बीच ट्रेलर और पिकअप में हुई जबरदस्त भिड़ंत में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई तथा नौ लोग घायल हो गए। इनमें से छह घायलों की हालत नाजुक है। सभी घायलों का भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में उपचार जारी है। बताया गया कि मृतक ब घायल एक ही परिवार के सदस्य है जो झांसी (मध्यप्रदेश) से अपनी बेटी की शादी के लिए हरियाणा के नारनौल जा रहे थे। पिकअप में 12 लोग सवार बताये गये है। डीग के पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल के अनुसार कई घण्टो से लगातार ड्राइविंग करने की बजह
से पिकअप के ड्राइवर को झपकी आ गयी जिसकी बजह से पिकअप गिट्टी से भरे ट्रेलर से जा भिड़ी। पुलिस उपाधीक्षक ने मरने बालो के नाम घनेन्द्र पुत्र प्रभुदयाल 33 साल निबासी टिकरी तहसील महुरानीपुर जिला झांसी, मध्यप्रदेश, श्रीमती उमादेवी पत्नी मुलायम 30 साल जाति हेरवाल निबासी निवाड़ी तथा जमुना प्रसाद पुत्र लाडली 56 साल निवासी मजरा जिला निवाड़ी बताये है जबकि चौथे मृतक के नाम का अभी पता नही चल सका है। तीनो मृतको के शव को डीग अस्पताल की मोर्चरी में तथा चौथे मृतक के शव को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में रखवाया गया है। बताया गया कि इस हादसे में तीन जनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तथा चौथे व्यक्ति की मृत्यु घटनास्थल से भरतपुर अस्पताल लाते समय रास्ते मे हुई। सड़क हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर ब क्लीनर घटनास्थल पर ही ट्रेलर को छिड़कर फरार हो गए। डीग के पुलिस उपाधीक्षक ने घायलों के नाम विपिन 15 साल, रिंकी 13 साल, पुष्पेंद्र हेरवाल 35 साल, जूली 18 साल, रामदास हेरवाल चौधरी 66 साल निबासी टिकरी तहसील महुरानीपुर जिला झांसी (मध्यप्रदेश), राजवती 50 साल निबासी मोहनगढ जिला टीकमगढ़ झांसी, हीरालाल 40 साल निबासी उमरपुर तहसील मोहनगढ जिला टीकमगढ़ झांसी, कमलेश 40 साल निबासी मगरबारा तहसील महुरानीपुर तथा 23 वर्षीय पिकअप ड्राइवर निबासी झांसी बताये है।