क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण के लिए आंदोलन
भरतपुर से कपिल गर्ग की रिपोर्ट
भरतपुर , भरतपुर नगर निगम पार्षद कपिल फौजदार व महर्षि परशुराम युवा परिषद जिला अध्यक्ष देवव्रत शर्मा टिन्ना के नेतृत्व में अनाह गेट क्षतिग्रस्त सड़क के
सही कराने के लिए जाने के लिए को करवाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया। नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कपिल फौजदार ने कहा कि इस यह सड़क बस स्टैंड गेट से कुम्हेर गेट होते हुए मुख्य रास्तों को जोड़ती है लाखों लोग सुबह शाम तक सड़क पर गुजरते हैं । प्रशासन की लापरवाही के कारण यह सड़क खुदी पड़ी है प्रशासन नींद में सोया हुआ है महर्षि परशुराम युवा परिषद ने 2 तारीख को नगर निगम आयुक्त को अवगत कराया था।ध आयुक्त ने आश्वासन दिया था कि जल्दी सड़क का निर्माण करेंगे चार-पांच दिन बीत जाने के बाद आज तक सड़क का
निर्माण नहीं हुआ है लोग दुर्घटना जाम और धूल प्रदूषण के शिकार हो रहे हैं देवव्रत शर्मा ने कहा कि भरतपुर जिले में दो मंत्री होने के बावजूद भी मुख्य सड़क का का निर्माण नहीं हो रहा विकास की तो बहुत दूर की बात है अगर तीन-चार दिन में सड़क का निर्माण नहीं हुआ उग्र आंदोलन किया जाएगा इस अवसर लखन शर्मा, राजेंद्र , छोटू ,जोगिंदर ,राजेश, राधे ,विजेंद्र, तीरथ, दीपक सियाराम, आदि उपस्थित थे।