
बारां जिला कलेक्टर कार्यालय पर एसीबी का छापा, कोटा एसीबी की टीम ने कलेक्टर के पीए को 1 लाख 40 हजार रूपये लेते रंगे हाथों पकड़ा, जिला कलेक्टर इन्द्रसिंह राव से पूछताछ जारी
राजस्थान संपादक यतेन्द्र पाण्डेय्
कोटा संभाग के बारां से
भुवनेश भार्गव की रिपोर्ट
बारां। एडीजी एसीबी दिनेश एम एन के निर्देश पर कोटा एसीबी एएसपी ठाकुर चन्द्र शील के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर कार्यालय पर छापा मारा जिसमे जिला कलेक्टर इन्द्रसिंह राव के निजी सहायक महावीर नागर के पास से एसीबी की टीम ने 1 लाख 40 हजार रूपये बरामद किये। टीम ने पीए को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है वहीं जिला कलेक्टर इन्द्रसिंह राव से लगभग
ढाई घंटे तक पूछताछ की। एसीबी ने जिला कलेक्टर के सरकारी आवास व अन्य ठिकानों की भी तलाशी शुरू कर दी है। एसीबी की कारवाई के बाद राज्य सरकार ने जिला कलेक्टर इन्द्रसिंह राव को एपीओ कर दिया है। एसीबी के एडिशनल एसपी ठाकुर चन्द्रशील ने बताया कि अभी कारवाई जारी है,कलेक्टर को भी
आरोपी बनाया जा सकता है एडिशनल एसपी ठाकुर चन्द्रशील ने बताया कि परिवादी गोविन्द सिंह यादव ने परिवाद दिया था कि उनके पेट्रोल पम्प की लीज जिला
प्रशासन द्वारा केंसिल कर दी गई थी जिसे रिन्यूअल कराने की एवज मे जिला कलेक्टर के पीए द्वारा 2 लाख 40 हजार रूपये की मांग की गई थी। जिसका सत्यापन हमने कराया सत्यापन मे जिला कलेक्टर की भी मौन स्वीकृति सामने आई है।मामले मे कलेक्टर के पीए महावीर नागर को 1 लाख 40 हजार रूपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिला कलेक्टर से अभी पूछताछ जारी है।