
किसान आंदोलन में भाग लेने जा रहे महाराष्ट्र के किसानों को हरियाणा पुलिस ने बॉर्डर पर रोका
राजस्थान संम्पादक , यतेन्द्र पाण्डेय्
जुरहरा से रेखचन्द भारद्वाज की रिपोर्ट
बॉर्डर पर सड़क के दोनों ओर लगा लंबा जाम,किसान धरने पर बैठकर कर रहे है दिल्ली जाने की मांग
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर केंद्र सरकार के किसान बिल को लेकर चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन व आन्दोलन में भाग लेने के लिए 50-60 की संख्या में गाड़ियों व दर्जनों बाइकों पर बैठकर जा रहे महाराष्ट्र के किसानों को गुरुवार को हरियाणा पुलिस की ओर से राजस्थान-हरियाणा सीमा पर बेरिकेडिंग लगाकर रोक लिया गया। पुलिस अधिकारियों के द्वारा किसानो के साथ काफी समझाइस भी की गई। लेकिन किसान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बॉर्डर पर ही धरना लगाकर बैठ गए और दिल्ली जाने देने की मांग करने लगे। इस दौरान जुरहरा-पुन्हाना रोड के जाम
होने के कारण बॉर्डर के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई जिससे आम यात्रियों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर बाद करीब 50-60 महाराष्ट्र नम्बर की कारों व दर्जन भर बाइकों पर बैठकर सैकड़ों की संख्या में किसान राजस्थान सीमा से हरियाणा सीमा में प्रवेश कर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए जाने लगे जिन्हें हरियाणा बोर्डर पर पहले से ही मौजूद बड़ी संख्या में हरियाणा पुलिस के जवानों ने बैरिकेडिंग लगाकर किसानों को हरियाणा में प्रवेश करने से रोक लिया गया जहां किसान हरियाणा में प्रवेश करने की मांग करते हुए बॉर्डर पर ही धरने पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसान बिल को वापिस लिए जाने की मांग करने लगे। बड़ी संख्या में किसानों के बॉर्डर पर एकत्रित हो
जाने से जुरहरा-पुन्हाना रोड पर यातायात अवरुद्ध हो गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं काफी देर तक किसानों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ की गई नारेबाजी के बाद हरियाणा पुलिस के आला अधिकारियों ने किसानों को समझाते हुए बाइक सवार किसानों को हरियाणा सीमा में प्रवेश करने की अनुमति देने की जानकारी मिली है।