
अलवर जिले के शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का रुख तेज ,हरियाणा पुलिस ने जयपुर-दिल्ली हाइवे की दूसरी लेन को भी बंद कर दिया
अलवर से गिर्राज सिंह सोलंकी की रिपोर्ट
शाहजहांपुर — बॉर्डर पर 12 दिसंबर से हाइवे पर किसान डटे हुए हैं। लेकिन, अभी तक जयपुर से दिल्ली जाने वाली लेन ही बंद थी। शनिवार को प्रातः हाईवे की दिल्ली-जयपुर वाली लेन पर भी हरियाणा पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया। वाहनों को बावल की तरफ से डायवर्ट कर दिया। ऐसे में बॉर्डर पर
हाइवे की दोनों लेन बंद हो गई जिससे जयपुर-दिल्ली लेन पर करीब दो किलोमीटर तक किसान आंदोलन का फैलाव है। किसानों के टेंट और वाहन खड़े हैं। वहीं दिल्ली-जयपुर लेन को बंद करने के बाद उस पर भी किसान आ गए हैं। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय
अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि सरकार ने जानबूझकर हाइवे की दूसरी लेन को बंद किया है। किसानों ने हाइवे जाम नहीं किया। किसान दिल्ली कूच न कर पाए, इसलिए शाहजहांपुर खेड़ा बॉर्डर पर बैरियर लगा दिए गए हैं।जिससे हरियाणा में वाहनो की आठ किलोमीटर से अधिक वाहनो का जाम लग गया है।