
बंगाल में ३० सीट जीत कर दिखा दे भाजपा –ममता बैनर्जी
कोलकाता –पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मंगलवार को टीएमसी प्रमुख ममता बैनर्जी ने पदयात्रा निकाली और बाद में रैली को संबोधित किया। ममता ने यहां बीजेपी को चैलेंज दिया कि पहले वो बंगाल में 30 सीटें जीत कर दिखाए और बाद में 294 का सपना देखे। ममता बनर्जी ने कहा कि अब बीजेपी वाले हर हफ्ते आते हैं, फाइव स्टार वाला खाना खाते हैं और ऐसे दिखाते हैं कि आदिवासी के साथ खाना खा रहे हैं। हम 365 दिन गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर के साथ हैं, लेकिन बीजेपी हर दिन फर्जी वीडियो फैलाकर समाज को बांटने का काम कर रही है।
Live Cricket
Live Share Market