
वैर में किसान संवाद कार्यक्रम संपन्न, जनजाति विकास राज्यमंत्री अर्जुन वामनिया ने किया मार्गदर्शन,धौलपुर के पूर्व विधायक सगीर खान,भरतपुर मेयर अभिजीत कुमार ने भी कार्यक्रम में किसानों को संबोधित किया
राजस्थान संपादक एवं व्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
वैर से महेश पाठक की रिपोर्ट
वैर —नगर पालिका वैर के प्रांगण में किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनजाति विकास राज्यमंत्री अर्जुन वामनिया ने भाग लिया।किसानों को संबोधित करते हुए मंत्री अर्जुन बामणिया ने बताया कि केंद्र सरकार की बीजेपी सरकार द्वारा जो तीन कृषि बिल लाए गए हैं और जबरदस्ती के किसानों पर थोपे जा रहे हैं। उसके बारे
में किसानों को अवगत कराया गया। केंद्र सरकार ने नोटबंदी लॉकडाउन व कृषि विधेयक लागू कर आमजन को तोड़ने का काम किया है उन्होंने केंद्र
सरकार से तीनों किसान विरोधी कृषि बिलों को वापस लेने की भी बात कही।
उन्होंने बताया कि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं केंद्र सरकार द्वारा किसानों के ऊपर जबरदस्ती काला कानून थोपा जा रहा है ।किसान ठंड के मौसम में अपनी कृषि खेतीवाड़ी को छोड़कर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है। पर केंद्र सरकार सुन नहीं रही है।
इनके अलावा धौलपुर के पूर्व विधायक सगीर खान,भरतपुर मेयर अभिजीत कुमार ने भी कार्यक्रम में किसानों को संबोधित किया।