
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता से लेकर अधीक्षक अभियंता सीकर तक की गुहार,विद्युत बिल जमा कराने के बाद भी नहीं जोड़ा विद्युत कनेक्शन,कृषि विद्युत कनेक्शन मैं गड़बड़ियों की जांच की मांग नहीं कोई कार्रवाई,ग्राम अलौदा के झामावास का है मामला
सीकर: –सीकर जिले के खाटूश्यामजी के निकटवर्ती ग्राम अलोदा स्थित झामावास मैं विद्युत
उपभोक्ता ने कृषि विद्युत कनेक्शन की गड़बड़ियों की जांच करवाने की मांग को लेकर विद्युत विभाग अधीक्षक अभियंता सीकर को शिकायत पत्र सौंपा लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कृषि विद्युत कनेक्शन की जांच नहीं कर सीधा विद्युत कनेक्शन ही
काट दिया ।फिर उपभोक्ता ने अपना बकाया विद्युत बिल की 8 दिन पहले राशि जमा कराने के बाद भी आज तक विद्युत कनेक्शन नहीं जोड़ा गया ।जिससे विद्युत उपभोक्ता अंधेरे में जीवन यापन कर रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम अलोदा के झामावास निवासी राधेश्याम स्वामी पुत्र महादेव स्वामी निवासी ने
वर्ष 2005 में विद्युत निगम कार्यालय खाटूश्यामजी में कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था ।जिसका डिमांड नोटिस की राशि अक्टूबर 2018 में जमा करवा और उपभोक्ता ने अपने कृषि विद्युत कनेक्शन का एस्टीमेट बनवा दिया था ।इसके बाद 8 महीने बाद में उपभोक्ता को विद्युत कनेक्शन दिया गया ।
लेकिन सर्विस लाइन नहीं दी गई ।उपभोक्ता ने अपने खुद के पैसे से खरीद कर विद्युत ट्रांसफार्मर से लेकर अपने 70 मीटर की दूरी पर बोरिंग तक विद्युत कनेक्शन की सर्विस लाइन लगाई ।विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने जो एस्टीमेट बनाया था जिसके अनुसार ट्रांसफार्मर सही स्थान पर नहीं लगाया गया ।इस मामले की विद्युत निगम कनिष्ठ अभियंता खाटूश्यामजी राकेश मीणा को शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की ।इसके बाद हनुमान प्रसाद स्वामी ने 13 2020 को सीकर एससी ऑफिस में कृषि कनेक्शन की जांच करवाने के लिए एप्लीकेशन दी तो साहब ने एक्शन को दे दी ।यक्ष ने खाटू श्याम जी विद्युत विभाग को कॉल किया तब उन्होंने कहा कि लाइन की जांच कर लेंगे ।जांच नहीं की लेकिन चोरी से आकर कृषि कनेक्शन काट दिया गया ।हमें पता भी पड़ोसी के द्वारा चला।
पता चलने के बाद जयपुर सचिवालय में मौजूद गजानंद शर्मा को पूरी घटना जानकारी दी तो उन्होंनेविद्युत विभाग निगम खाटू श्याम जी जैन को कॉल किया। उन्होंने कहा कि बिल के जमा करवाने की रशीद दिखा दो और कनेक्शन जोड़ दूंगा ।फिर विद्युत निगम 19-03- 2020 जैन साहब को उपलब्ध करवा दी और कनेक्शन जोड़ने की एप्लीकेशन दे दी ।तो उन्होंने कहा कि 1 घंटे में आपको कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा लेकिन आज 15 दिन हो गए हो गये अभी तक कनेक्शन नहीं जोड़ा गया ।कृषि में भारी मात्रा नुकसान हुआ है और किसान के पास पीने के लिए पानी नहीं।