
आदिवासी बहुल नंदुरबार जिले के अनिल मानसिंह वसावे की अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोहक मुहीम के लिए चयन,दक्षिण अफ्रिका में जाकर भारतीय तिरंगा फहरायेगा
नंदुरबार….. इस साल दक्षिण अफ्रिका के किली मांजरो इस सबसे ऊँचे शिखर पर 360 एक्सप्लोरर्स
की ओरसे एवरेस्ट वीर तथा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक आनंद बनसोडे की टीम के साथ पर्वतारोही मुहीम के लिए आदिवासी बहुल नंदुरबार जिले के बालाघाट इस छोटे से पाड़े में रहनेवाले अनिल मानसिंह वसावे का चयन हुआ है.

अनिल वसावे आदिवासी समुदाय का पहला अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही होगा अनिल के घर की स्थिति बहुत खराब है.पिता किसान हैं,छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है और अनिल स्वयं मोलगी गांव में एक मेडिकल स्टोर पर काम कर परिवार का गुजारा करता है.इस अभियान का खर्च लगभग 3 लाख रुपये होगा.अनिल यह पैसा जुटा नहीं पा रहां है.इस बात से वह चिंतिंत है.लोक प्रतिनिधि ,समाजसेवक और संगठनों ने अगर
उसे आर्थिक सहायता की तो वह इस मुहीम में भाग लेकर भारतीय तिरंगा दक्षिण अफ्रिका में फहराएगा.अनिल को लगता है कि इसके लिए प्रशासन से भी उसे सहायता मिलती चाहिए. ट्रेकिंग अभियान 22 जनवरी, 2021 से शुरू होगा.अभियान सात दिनों तक चलता है.26 जनवरी को, टीम किली मांजारो के शिखर पर भारतीय तिरंगा फहराएंगी तथा सलामी देगी..यह टीम 28 जनवरी को भारत लौटेंगी.

Live Cricket
Live Share Market