
सड़क निर्माण कम्पनी के प्लांट पर बिना राँयल्टी के पड़ी हैं 10 से 15 करोड़ की अवैध निर्माण सामग्री,माईनिंग विभाग नहीं दे रहा हैं ध्यान
हनुमानगढ़ से राजरतन पारीक की रिपोर्ट
हनुमानगढ़ –चाइया से सादुलशहर तक पीपीपी मोड के तहत 110 करोड़ की लागत से बने रहे स्टेट हाइवे निर्माण के दोरान कम्पनी के भोमपुरा के पास प्लांट पर माईनिंग विभाग की बिना राँयल्टी के 10 से 15 करोड़ की अवैध निर्माण सामग्री पड़ी हैं। स्थानीय जागरूक लोगों का कहना हैं कि प्लांट पर बिना राँयल्टी के करोड़ों की अवैध निर्माण सामग्री पड़ी हैं जिस पर माईनिंग विभाग हनुमानगढ़ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं
की जा रही हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि ठेकेदार के प्लांट पर कोविड 19 की भी जमकर अवहेलना की जा रही हैं। ग्रामीण श्रवण कुमार गोदारा ने बताया कि माइनिंग विभाग को अवगत करवाने के बावजूद भी विभाग के अधिकारी चांदी के जुतों की खनक के चलते मौन हैं। जागरूक ग्रामीणों का आरोप हैं कि ठेकेदार विभागीय कार्रवाई से बचने के चलते रात्री के समय मेंं भी सड़क का अंधाधुंध निर्माण कार्य करवा रहा हैं जो नियमानुसार मानक के अनुरूप सही नहीं हैं। स्टेट
हाइवे निर्माण में मिर्जावाली मेर व भौमपुरा गांव के ग्रामीणों ने भी अवैध अंधाधुंध व गलत तरीके से बनवाई गई सड़क का जमकर विरोध किया हैं। ग्रामीणों के अनुसार स्टेट हाइवे निर्माण कार्य में काम में ली जाने वाली निर्माण सामग्री बजरी भी निम्न क्वालिटी तथा घटिया स्तर की हैं जो राज्य सरकार के
वर्क आर्डर के अनुसार सही नहीं हैं। सड़क निर्माण कार्य में विभाग के अधिकारी व ठेकेदार राज्य सरकार के वर्क आर्डर को दरकिनार कर सड़क का घटिया निर्माण कार्य कर लीपापोती करने में लगे हुए। जागरूक ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क निर्माण कार्य में सुधार की मांग की हैं।