
108 वर्षीय गर्ग का मनाया जन्मदिन
राजस्थान संपादक
यतेन्द्र पाण्डेय् की रिपोर्ट
भुसावर –भुसावर निवासी बीधाराम हलवाई के नाम से प्रसिद्ध वयोवृद्ध 108 वर्षीय गर्ग का जन्मदिन कस्बे के गणमान्य लोगों के साथ भारत विकास परिषद एवं युवाओं ने मनाया। गर्ग ने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहां की भुसावर नगरी विभाजन से पूर्व बहुत ही खुशहाल थी उस समय यहां का कपड़ा रंगून बिकने जाता था ।रंगून वाली हवेली अभी भी स्थित है कस्बे में। सफेद महल लाल महल एवं कचहरी कटरा कटरा के अंदर बावड़ी सहित अन्य बहुत से स्थान थे यहां ।
नील की खेती के साथ मेहंदी हिना उद्योग भी था । शिक्षाविद भरत गर्ग ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत ही खास है क्योंकि आज हमारे काका जी ( दादाजी ) का 108 वां जन्मदिन है। आज ही के दिन 2
जनवरी 1913 को भुसावर, भरतपुर में आपका जन्म हुआ था। आपके द्वारा बचपन में सुनाई हुई कहानियां हमें आज भी याद हैं और उन्हें हम बार-बार सुनना पसंद करते हैं।
इस अवसर पर रमेश शर्मा, बृजेश सोनी ,कृष्ण कुमार मिश्रा, पंडित राजेश शुक्ला, लोकेश गुप्ता, नीरज शर्मा, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नन्दन सोनी सहित परिवार के बड़े बेटे सूरज गर्ग, पोत्र पोत्रियों सहित अनेक युवाओं ने आशीर्वाद लिया।