
वर्षों से रोडवेज बस का इंतजार हुआ खत्म, कस्बे वासियों एवं ग्रामीणों ने चालक एवं परिचालक का किया भव्य स्वागत
कठूमर से विनोद सैन की रिपोर्ट
अलवर जिले में कठूमर वासियों को भरतपुर एवं अलवर जाने के लिए रोडवेज बस सेवा का वर्षों से कर रहे इंतजार खत्म हो गया ।बता दें कि पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से कठूमर एवं आसपास के ग्रामीणों को भरतपुर जाने के लिए बस सेवा उपलब्ध नहीं थी जिसका इंतजार मंगलवार को खत्म हो गया।कस्बे वासियों एवं ग्रामीणों ने आज भरतपुर से चलकर सेवर,डहरा मोड़,नदबई, वाया कठूमर व लक्ष्मण गड, मालाखेड़ा,अलवर एवं वापसी इसी रूट से संचालन शुरू होने पर बस के चालक एवं परिचालक शिव
कुमार का साफा बांधकर एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।कस्बे वासियों ने चालक एवं परिचालक
को मिठाई खिलाई एवं कस्बे एवं ग्रामीणों को मिठाई वितरण कर खुशी जताई है।मनोज कुमार बेरका, लक्ष्मण ड्राइवर, बबलू, सुखबीर, ग्राम वासी आदि मौजूद रहे।